''वो बेहद प्यारी लड़की थी..अमीषा पटेल ने शेफाली को लेकर बताई 15 साल पहले की बात, कहा- 10-12 सालों से हमारा..

Tuesday, Jul 01, 2025-02:13 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस और 'कांटा लगा' फेम शेफाली जरीवाला के असामयिक निधन ने फिल्म इंडस्ट्री को गहरा झटका दिया है। 42 वर्षीय एक्ट्रेस के निधन पर जहां उनके चाहने वाले दुख व्यक्त कर रहे हैं। वहीं, कई सेलेब्स शेफाली संग जुड़ी अपनी यादों को ताज़ा कर रहे हैं। इसी बीच शेफाली की करीबी दोस्त व एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने उनके निधन पर दुख जताते हुए इस घटना को 'दिल तोड़ने वाला' और 'दुर्भाग्यपूर्ण' बताया।

 

एक वीडियो में अमीषा पटेल एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करती नजर आईं, जहां उन्होंने शेफाली से अपने पुराने संबंधों को याद किया।

 

अमीषा ने बताया, "मैं उन्हें पर्सनली जानती थी। करीब 15 साल पहले मैं, शेफाली और अदनान सामी जी ने अमेरिका और कनाडा में वर्ल्ड टूर किया था। हमने कई शोज़ इंडिया में भी किए थे। वो बेहद प्यारी और प्रोफेशनल लड़की थी। हालांकि पिछले 10-12 सालों से हमारा संपर्क नहीं रहा, लेकिन हम अक्सर एयरपोर्ट पर मिलते रहते थे और छोटी-छोटी बातें हो जाती थीं।"

 

उन्होंने आगे कहा,"जो कुछ भी हुआ, वो बहुत ही दुखद है। अब हम सिर्फ यही कर सकते हैं कि उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें।"

बता दें, शेफाली जरीवाला का शुक्रवार रात 27 जून को निधन हो गया था। बताया जा रहा था कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। हालांकि, अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कंफर्म होना बाकी है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News