अमिताभ बच्चन पर भी चढ़ा Ghibli ट्रेंड का खुमार, शेयर कर डाली फैंस के साथ प्यारी तस्वीरें

Tuesday, Apr 01, 2025-04:02 PM (IST)

मुंबई. सोशल मीडिया पर इन दिनों घिबली खूब ट्रेंड कर रहा है। हर कोई अपनी घिबली फोटोज बना-बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करता नजर आ रहा है। वहीं, अब मेगास्टार अमिताभ बच्चन भी वायरल घिबली ट्रेंड में शामिल हो गए हैं। हाल ही में दिग्गज एक्टर ने अपने व्लॉग पर AI-जेनरेटेड फोटोज शेयर की हैं, जो फैंस द्वारा खूब पसंद की जा रही हैं।
  PunjabKesari


अपनी घिबली फोटोज शेयर कर अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा, '...और घिबली.. दुनिया पर आक्रमण करता है... कम्युनिकेशन के क्षेत्र की वास्तविकता में.. और 'रील' का निर्माण.. एक और अब पॉपुलर कॉन्सेप्ट.. जिस पर ध्यान देने की जरूरत है..।'

PunjabKesari


'घिबली' की एक तस्वीर में अमिताभ ऑटोग्राफ देते नजर आ रहे हैं। दूसरी   में वे अपने घर के बाहर जमा सैकड़ों फैंस की ओर हाथ हिलाते हुए दिख रहे हैं।

PunjabKesari


फैंस मेगास्टार की इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।


काम की बात करें तो अमिताभ बच्चन को आखिरी बार रजनीकांत के साथ 'वेट्टैयान' और 'कल्कि 2898 एडी' में देखा गया था। इसके बाद अब वह जल्द ही रिभु दासगुप्ता की कोर्टरूम ड्रामा 'सेक्शन 84' में नजर आएंगे। इसके अलावा वह 'कल्कि 2898 एडी' के सीक्वल में भी हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News