अमिताभ बच्चन ने की KBC के नए सीजन की शुरुआत, बिग बी ने किया खुलासा
Sunday, Mar 30, 2025-06:35 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के शहंशाह, अमिताभ बच्चन, जो कि लंबे समय से टीवी के लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) के होस्ट हैं, अब इसके अगले सीजन की तैयारी में जुट गए हैं। बिग बी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए इस शो के नए सीजन के बारे में जानकारी दी है।
'KBC' के नए सीजन की शुरुआत की तैयारी
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया कि 'कौन बनेगा करोड़पति' के अगले सीजन की तैयारी अब पूरी गंभीरता से शुरू हो चुकी है। शो की शुरुआत के लिए पहला कदम प्रोमो है, जो रजिस्ट्रेशन के लिए इनवाइट करेगा। बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'काम ही व्यक्ति के भाग्य का निर्धारक है और अगले सीजन के लिए शो की तैयारी अब शुरू हो गई है।'
KBC का 16वां सीजन
'कौन बनेगा करोड़पति' का 16वां सीजन 12 अगस्त 2024 को प्रीमियर हुआ था। इसके बाद, दिसंबर में शो की 25वीं एनिवर्सरी पर रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू हुआ। जनवरी 2025 में 'कहानी जीत की' नामक एक स्पेशल सेक्शन के साथ सेलिब्रेशन शुरू हुआ, जिसमें पिछले करोड़पतियों ने साझा किया कि केबीसी ने उनके जीवन को कैसे बदला। यह सेगमेंट शो के प्रभाव को सिर्फ खेल तक ही सीमित नहीं रखता, बल्कि जीवन में बदलाव के रूप में दिखाता है। शो का यह सीजन 11 मार्च 2025 को समाप्त हुआ।
फिल्म या सीरीज देखते वक्त बिग बी का अनुभव
अमिताभ बच्चन ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में तीन तस्वीरें भी शेयर की हैं। इनमें से एक तस्वीर में वह सोफे पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब वह कोई फिल्म या टीवी सीरीज देखते हैं तो वह पूरी तरह से उसमें मग्न हो जाते हैं। उन्होंने मजाक करते हुए लिखा, 'क्या यह सिर्फ मेरे साथ होता है, या आप सभी के साथ भी ऐसा होता है कि फिल्म या सीरीज देखने के दौरान हम उस किरदार की तरह बनने लगते हैं?'
T 5332 - Chaitra Sukhladi .. Gudi Padwa .. Ugadi .. Eid ul Fitar ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 29, 2025
greetings .. शुभकामनाएँ
बीग बी ने दी त्योहारों की शुभकामनाएं
अमिताभ बच्चन ने अपने फैंस और फॉलोअर्स को चैत्र सुखलदी, गुड़ी पड़वा, उगादी और ईद उल फितर की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने लिखा कि यह शुभ अवसर सबके जीवन में खुशी और आनंद लेकर आए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इन त्योहारों का संगम मानवता के शानदार सेंटिमेंट्स को बढ़ावा देता है, जो सभी को एकजुट करता है।