तलाक के बाद खुलकर जिंदगी जी रही हैं समांथा: सिडनी वाइल्डलाइफ पार्क से शेयर की तस्वीरें, फैंस ने पूछा किसने क्लिक की तो दिया ये जवाब

Friday, Mar 28, 2025-11:53 AM (IST)


मुंबई: एक्टर समांथा रुथ प्रभु नागा चैतन्य से तलाक होने के बाद एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपनी जिंदगी को स्टेबल करने की कोशिश में लगी हुई हैं। वह काम के साथ-साथ अपने लिए भी समय निकालती हैं और घूमने निकल जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने सिडनी वाइल्ड पार्क से फोटोज शेयर की हैं।

PunjabKesari

 

इन फोटोज में एक्ट्रेस को कैजुअल आउटफिट में देखा गया। वो पार्क में खूबसूरत व्यू एंजॉय करती नजर आईं और एनिमल्स के साथ एंजॉय करती दिखीं। तस्वीरों में एक्ट्रेस सामंथा ने ग्रे रंग की फुल-स्लीव शर्ट के साथ नीली जींस कैरी की हुई है।

PunjabKesari

लुक को पूरा करने के लिए सामंथा ने एक टोपी भी पहनी। एक तस्वीर में पार्क के पहाड़ों का मनोरम दृश्य भी दिख रहा है और एक अन्य वीडियो में एक पेड़ की टहनी पर कोआला कूदता हुआ और उत्सुकता से देखता हुआ नजर आ रहा है। 

PunjabKesari

तस्वीरों को शेयर करते हुए सामंथा ने कैप्शन में लिखा कि प्रकृति, जानवर और अच्छी वाइब्स, कंगारुओं को खिलाने से लेकर नींद में सोए कोआला को देखने तक का एक प्यारा सा समय था। इसी के साथ उन्होंने अपनी पूरी टीम का धन्यवाद भी किया।  

PunjabKesari

उनकी इन तस्वीरों पर एक यूजर ने पूछा कि उनकी दिल जीतने वाली तस्वीरें किसने क्लिक की। इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस सामंथा ने खुलासा किया कि उनकी तस्वीरें कौन क्लिक करता है।सामंथा ने बताया कि उनकी तस्वीरें @sydneytourguide नाओमी शेडलेजकी क्लिक करते हैं। 

View this post on Instagram

A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

 समांथा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें पिछली बार सीरीज सिटाडेल: हनी बनी में देखा गया था। इस सीरीज में वो वरुण धवन के साथ नजर आई थीं। अपकमिंग प्रोजैक्ट की बात करें तो वह राज एंड डीके की मच अवेटेड सीरीज द फैमिली मैन सीजन 3 में दिखेंगी। इस सीरीज में मनोज बाजपेयी, प्रियामणी और जयदीप अहलावत जैसे स्टार्स भी नजर आए थे।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News