डेब्यू फिल्म ‘सात हिन्दुस्तानी‘ से Second Hand Car खरीदने वाले अमिताभ आज हैं बॉलीवुड के शहंशाह
Sunday, Jul 08, 2018-02:35 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने 15 फरवरी, 1969 को फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। अमिताभ बॉलीवुड के उन पॉपुलर स्टार्स में से एक है जिन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में एक खास छाप छोड़ी।
आज भी उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब रहते हैं। अमिताभ अपनी हर फिल्म में शानदार और जानदार किरदार निभाकर सभी का दिल जीत लेते हैं।
अमिताभ ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत 1969 में ‘सात हिन्दुस्तानी‘ की थी। बताया जाता है कि उन्हें ये फिल्म दोस्त राजीव गांधी की बदौलत मिली, जिन्होंने अमिताभ को इंदिरा गाँधी का सिफारशी ख़त दिलवाया था। जानकारी के मुताबिक अमिताभ की माँ तेजी बच्चन, इन्दिरा गांधी की अच्छी सहेली थीं जिसकी वजह से उनका इन्दिरा गांधी के घर आना-जाना होता रहता था, जहां तेजी बच्चन अक्सर अपने बड़े बेटे अमिताभ को अपने साथ ले जाया करती थीं।
फिल्म की बात करें तो ये कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन फिर भी इस फिल्म के लिए उन्हें नवांगतुक अभिनेता के रूप में पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जरूर मिला था। अमिताभ बच्चन की पहली तनख्वाह मात्र 500 रूपए थी। वहीं उन्होंने पहली गाडी के रूप में एक Second Hand Car खरीदी थी। उन्होंने एक एक्टर, प्ले बैक सिंगर, प्रोड्यूसर और बतौर टीवी पर्सनालिटी लोगों के दिलों में खास जगह बनाई।