ऐ बंद करो, मत निकालो... पहली बार पपाराजी पर भड़के अमिताभ बच्चन, ''जलसा'' के बाहर रिकॉर्ड कर रहे थे वीडियो

Monday, Jul 21, 2025-10:38 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को उनके बेहद शांत और शालीन स्वभाव के लिए जाना जाता है। वह सोशल मीडिया तो क्या पब्लिक में भी किसी पर न तो गुस्सा दिखाते हैं और ना ही चिल्लाते हैं।  मीडिया और पपाराजी के साथ भी अमिताभ बेहद शालीन तरीके से पेश आते हैं लेकिन हाल ही में बिग बी का गुस्सा पैपराजी पर फूटा जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में अमिताभ बच्चन अपने घर 'जलसा' से बाहर आ रहे थे।

 

उन्होंने सफेद रंग का कुर्ता-पजामा पहना हुआ था, और शॉल लपेटा हुआ था तभी पपाराजी ने उन्हें रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। कैमरा देख अमिताभ नाराज हो गए और उससे बोले- 'ए, वीडियो मत निकालो, बंद करो।'हालांकि, यह वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, पर यह खूब वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

वीडियो को देखने के बाद यूजर्स के काफी कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने लिखा है, 'सही कह रहे हैं, वीडियो मत निकालो नहीं तो अभी जया जी (जया बच्चन) आकर कहेंगी कि इधर आओ।' एक और कमेंट है, 'अच्छा है वो पहले ही वॉर्निंग दे रहे थे, जया जी के आने से पहले।'


प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो अमिताभ अभी 'कौन बनेगा करोड़पति' के 17वें सीजन के साथ टीवी पर वापसी कर रहे हैं। वह 'कल्कि 2898 AD' के अगले पार्ट में नजर आएंगे।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News