KBC में ऋषभ शेट्टी से अमिताभ बच्चन का खुलासा – ‘कांतारा’ देख बेटी श्वेता कई रातें जागती रहीं!
Sunday, Oct 19, 2025-01:46 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के मंच पर इस बार दक्षिण भारतीय सिनेमा के चर्चित अभिनेता और निर्देशक ऋषभ शेट्टी नजर आए। अपनी फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' की ऐतिहासिक सफलता के बाद ऋषभ पहली बार किसी राष्ट्रीय टेलीविजन शो पर शामिल हुए। इस दौरान उनकी और अमिताभ बच्चन के बीच हुई बातचीत ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
बिग बी से मुलाकात और यादगार बातचीत
'कौन बनेगा करोड़पति' के मंच पर ऋषभ शेट्टी ने न सिर्फ अपनी जिंदगी से जुड़ी कई बातें साझा कीं, बल्कि उन्होंने बचपन की कुछ यादें और अपने फिल्मी सफर का सफर भी दर्शकों के साथ बांटा। ऋषभ ने बताया कि वे कभी 5वीं कक्षा में फेल हो चुके थे, लेकिन आज उसी टीवी शो में मेहमान बनकर आए हैं, जिसे कभी टीवी पर देख कर बड़े हुए थे।
कांतारा’ की तारीफ में बोले बिग बी, लेकिन पहले मांगी माफ़ी
जब बात ऋषभ की फिल्म ‘कांतारा’ की आई, तो अमिताभ बच्चन ने खुलकर कहा कि उन्होंने अभी तक फिल्म देखी नहीं है। इस पर उन्होंने विनम्रता के साथ ऋषभ से माफी भी मांगी और कहा: “पहले तो मैं माफी मांगना चाहता हूं कि मैंने अब तक आपकी फिल्म नहीं देखी, समय नहीं मिल पाया।” हालांकि, इसके बाद उन्होंने यह भी साझा किया कि उनकी बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने यह फिल्म देखी थी और उसका गहरा असर उन पर पड़ा। “जब श्वेता ने 'कांतारा' देखी, तो वो 3-4 दिन तक सो नहीं पाईं। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि कोई कलाकार इतनी गहराई से अभिनय कर सकता है।”
ऋषभ की बचपन से लेकर सफलता तक की कहानी
ऋषभ शेट्टी ने शो के मंच पर बताया कि एक समय वह पांचवीं कक्षा में फेल हो गए थे, लेकिन आज उसी मंच पर खड़े हैं जहां लाखों लोग पहुंचने का सपना देखते हैं। उन्होंने अपने संघर्षों, थिएटर से जुड़ाव और सिनेमा में आने की यात्रा को भी साझा किया। ऋषभ ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने एक बार अमिताभ बच्चन के घर पर मुलाकात की थी, जब वह अपनी एक बच्चों की फिल्म के डबिंग के लिए उन्हें अप्रोच करने गए थे। उस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। “मैं आपके घर आया था और वहां मैंने दूर से जया जी को देखा। आपके घर में आपके ढेर सारे अवॉर्ड्स भी देखे।” इस पर मुस्कुराते हुए अमिताभ ने जवाब दिया: “वो सभी अवॉर्ड्स सिर्फ मेरे नहीं हैं। हमारे घर में जया, अभिषेक और ऐश्वर्या के भी अवॉर्ड्स रखे गए हैं।”
ऋषभ के घर में अमिताभ के पत्र के लिए खाली दीवार
शो के दौरान ऋषभ ने एक बेहद भावुक बात साझा की — उन्होंने बताया कि उनके घर में एक दीवार खाली रखी गई है, जहां वे अमिताभ बच्चन का एक प्रशंसा पत्र लगाना चाहते हैं। उन्हें बताया गया था कि जब बिग बी किसी के काम से प्रभावित होते हैं, तो वे हाथ से लिखे पत्र भेजते हैं। अमिताभ ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वादा किया: "मैं आपकी फिल्म ज़रूर देखूंगा और सिर्फ एक नहीं, बल्कि तीन-चार पत्र भेजूंगा।"
रजनीकांत से मुलाकात का रोचक किस्सा
ऋषभ ने शो में बताया कि फिल्म की सफलता के बाद सुपरस्टार रजनीकांत उनसे मिलने आए थे। हालांकि वह मुलाकात उनके लिए थोड़ी असहज रही, क्योंकि उन्हें पारंपरिक तमिल पोशाक वेश्टी पहनने के लिए कहा गया था, जो उनके लिए नया अनुभव था।
कांतारा की रिकॉर्डतोड़ सफलता
2 अक्टूबर को रिलीज हुई 'कांतारा चैप्टर 1' अब तक ₹694 करोड़ रुपये से अधिक का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है। ऋषभ ने इस फिल्म में न सिर्फ अभिनय किया, बल्कि निर्देशन और कहानी भी खुद ही संभाली। फिल्म की रहस्यमय कथा, लोककथाओं पर आधारित प्रस्तुति और दमदार अभिनय ने दर्शकों को झकझोर कर रख दिया।