मां बनीं 39 की अमृता राव, शादी के 4 साल बाद घर गूंजी बेटे की किलकारी

Monday, Nov 02, 2020-08:20 AM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस अमृता राव और उनके पति आरजे अनमोल के घर हाल ही में नन्हें मेहमान की किलकारियां गूंजी है। अमृता राव ने बेटे को जन्म दिया है। अमृता और उनके पति आरजे अनमोल के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी है।

PunjabKesariप्रवक्ता ने बताया अमृता की रविवार सुबह ही डिलीवरी हुई। अनमोल ऑपरेशन थिएटर में साथ थे और अमृता और बेबी दोनों अच्छे हैं। नए मेहमान के आने से घर में हर कोई खुश हैं। आरजे अनमोल पिता बनकर फूले नहीं समा रहे हैं। 

PunjabKesari

बता दें कि अमृता राव ने गर्भवती होने की बात को लंबे समय तक छिपाए रखा था। जह उन्हें र में एक क्लीनिक के बाहर अनमोल के साथ देखा गया था तब फैंस को उनकी प्रेग्नेंसी का पता चला था। नौवे महीने में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी थी। अमृता ने इस बात को छिपाने के लिए अपने फैंस से माफी भी मांगी थी।
 


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News