मालदीव में वेकेशन एंजाॅय कर रही है आलिया की भाभी, मोनोकनी में फ्लाॅन्ट की टाॅन्ड बाॅडी

Tuesday, Jul 02, 2019-11:37 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म राजी में उनकी भाभी मुनिरा का किरदार निभा चुकी एक्ट्रेस अमृता खानविलकर अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं। अमृता इन दिनों मालदीव में वेकेशन एंजाॅय कर रही हैं।

 

PunjabKesari,अमृता खानविलकर इमेज,अमृता खानविलकर फोटो,अमृता खानविलकर पिक्चर,

इस दौरान की कई तस्वीरें अमृता ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की हैं। अमृता ऑरेंज कलर की मोनोकिनी में नजर आईं हैं।

PunjabKesari,अमृता खानविलकर इमेज,अमृता खानविलकर फोटो,अमृता खानविलकर पिक्चर,

इसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं।अमृता ने इसके अलावा भी कई तस्वीरें शेयर की है। एक पिक्चर में पानी में खिलखिलाती हुई पोज देती दिख रही हैं।

PunjabKesari,अमृता खानविलकर इमेज,अमृता खानविलकर फोटो,अमृता खानविलकर पिक्चर,

पिंक और ग्रीन बिकिनी में अमृता का लुक वाकई में लोगों को खूब पसंद आ रहा है। मालदीव में अमृता ने फोटोशूट भी करवाया।

PunjabKesari,अमृता खानविलकर इमेज,अमृता खानविलकर फोटो,अमृता खानविलकर पिक्चर,

फोटोशूट में वह पोलका डोट येलो आउटफिट में स्टनिंग अंदाज में दिख रही हैं। मिनिमल मेकअप, पिंक लिपस्टिक उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है।

PunjabKesari,अमृता खानविलकर इमेज,अमृता खानविलकर फोटो,अमृता खानविलकर पिक्चर,

अमृता की वेकेशन ट्रिप की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीूरों को काफी पसंद कर रहे हैं।  

PunjabKesari,अमृता खानविलकर इमेज,अमृता खानविलकर फोटो,अमृता खानविलकर पिक्चर,

बता दें कि अमृता ने टीवी शोज के साथ साथ कई फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने फिल्म 'राजी', सत्यमेव ज्यते जैसी कई फिल्मों में काम किया है।

PunjabKesari,अमृता खानविलकर इमेज,अमृता खानविलकर फोटो,अमृता खानविलकर पिक्चर,

अमृता मराठी सिनेमा का जाना माना नाम हैं। वो कई मराठी फिल्मों में भी दिख चुकी हैं। वह सोशल साइट पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। अमृता आए दिन अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।  

PunjabKesari,अमृता खानविलकर इमेज,अमृता खानविलकर फोटो,अमृता खानविलकर पिक्चर,

 

 

 

 


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News