जानिए पॉपुलर शो तारक मेहता की अंजलि भाभी और बबीता जी में से कौन सबसे ज्यादा अमीर हैं?
Tuesday, Jul 01, 2025-05:43 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: टीवी का सबसे मशहूर सीरियल्स 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बहुत लंबे समय से टीवी पर चल रहा है।यह TRP के मामले में नंबर वन पर बना हुआ हैं। इस शो का एक-एक किरदार इतना फेमस हो चुका है कि लोग उन्हें रियल लाईफ में भी इस किरदार के नाम से ही जानते हैं, उनमें से एक बबीता जी और अंजलि भाभी। आइऐ अब हम जानते हैं इस शो के पॉपुलर एक्ट्रेस बबीता जी और अंजलि भाभी में से कौन सबसे ज्यादा अमीर हैं-
मुनमुन दत्ता ( बबीता जी)
यह शो 28 जुलाई 2008 को सब टीवी पर शुरू हुआ था। इस शो ने आते ही दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करना शुरू कर दिया था। इसके हर किरदार को लोगों ने भरपूर प्यार दिया। आपको बता दें कि उनमें से एक मुनमुन दत्ता है जो इस शो में बबीता जी का किरदार निभा रही हैं। एक्ट्रेस आज बबीता जी के नाम से ही पहचानी जाती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस एक एपिसोड के लिए 50,000 से 75,000 रुपये चार्ज करती हैं। मुनमुन दत्ता को लोग रियल लाईफ में देखना बहुत पसंद करते हैं।एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। ऐसे में इनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है इसलिए एक्ट्रेस सोशल मीडिया के जरिए भी तगड़ी कमाई करती हैं। सू्त्रों के अनुसार मुनमुन दत्ता की कुल संपत्ति 40 करोड़ हैं।
सुनैना फौजदार (अंजलि मेहता)
एक्ट्रेस 2020 से तारक मेहता के शो में अंजलि मेहता का किरदार निभा रही हैं। सुनैना फौजदार ने नेहा मेहता की जगह ली है जो शुरूआत के 12 साल से इस शो में अंजलि मेहता का किरदार निभा रही थी, लेकिन सुनैना ने आते ही अपने उम्दा एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया। रिपोर्ट्स के अनुसार एकट्रेस एक एपिसोड के लिए 25,000 से 30,000 रुपये लेती हैं और इनकी नेटवर्थ 19 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही हैं। एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 825K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। मुनमुन की कुल संपत्ति सुनैना से बहुत ज्यादा है इसलिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा की मुनमुन दत्ता रियल लाइफ में ज्यादा अमीर हैं।