पत्नी राधिका के तारीफ करने पर मुस्कुराए अनंत अंबानी, वीडियो वायरल

Sunday, Apr 06, 2025-05:33 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : आज अनंत अंबानी की जामनगर से द्वारकाधीश मंदिर तक की पदयात्रा पूरी हो गई। राम नवमी के अवसर पर अनंत अंबानी ने द्वारकाधीश मंदिर पहुंचकर अपनी यात्रा को समाप्त किया। इस उपलब्धि पर उनकी मां नीता अंबानी और रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष ने खुशी जताई, वहीं राधिका मर्चेंट ने भी अनंत की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। राधिका ने कहा कि अनंत लंबे समय से द्वारकाधीश की यात्रा करना चाहते थे, लेकिन किसी कारणवश ऐसा नहीं हो पा रहा था। अब उनकी यह इच्छा पूरी हो गई है। राधिका की बातों पर अनंत अंबानी का मुस्कुराते हुए रिएक्शन भी चर्चा का विषय बन गया है।

राधिका मर्चेंट ने की अनंत अंबानी की तारीफ

राधिका मर्चेंट ने अनंत की पदयात्रा पूरी होने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा, 'आज अनंत का 30वां जन्मदिन है और उनका सपना था कि वह हमारी शादी के बाद जामनगर से द्वारकाधीश की पदयात्रा करें। यह उनकी कई सालों से चाहत थी, लेकिन अब जाकर उन्होंने इसे पूरा किया। मैं उन पर गर्व महसूस कर रही हूं और उन सभी का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने अनंत की यात्रा के लिए उनको आशीर्वाद दिए।'

View this post on Instagram

A post shared by Ambani Family (@ambani_update)

अनंत अंबानी का मुस्कुराते हुए रिएक्शन

राधिका की बातें सुनते हुए अनंत अंबानी भी मुस्कुराते हुए दिखे। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने अनंत को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और राधिका की बातों पर अनंत का रिएक्शन देखकर प्रसन्नता व्यक्त की। इस दौरान नीता अंबानी भी अपने बेटे और बहू के साथ मौजूद थीं।

अनंत अंबानी का संदेश

अनंत अंबानी ने अपनी पदयात्रा पूरी होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'जय द्वारकाधीश। मैं राम नवमी के मौके पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं। आज मेरी पदयात्रा का दसवां दिन है और मैं द्वारकाधीश के दर्शन कर अपनी यात्रा पूरी कर चुका हूं। इस अवसर पर मुझे मेरे परिवार से पूरा समर्थन मिला। मेरे पिता ने भी मुझे इस यात्रा में हिम्मत दी। श्री द्वारकाधीश का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे।'

अनंत और राधिका की शादी

बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने जुलाई 2024 में शादी की थी। उनकी शादी को लेकर न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी बहुत चर्चा हुई थी। इस शाही शादी में बॉलीवुड के अलावा कई विदेशी सितारों ने भी शिरकत की थी, जिससे शादी और भी खास बन गई थी। 

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News