अनंत अंबानी की साली नहीं किसी एक्ट्रेस से कम, बहन राधिका के राॅयल लुक को दी मात
Wednesday, Apr 02, 2025-05:42 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : राधिका मर्चेंट और उनकी बड़ी बहन अंजलि हाल ही में एक इवेंट में साथ नजर आईं। इस इवेंट में दोनों बहनों का फैशन लुक बहुत ही खास था, जहां एक ने ट्रेडिशनल लुक अपनाया तो दूसरी ने वेस्टर्न स्टाइल को चुना।
राधिका मर्चेंट अपने स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक्स के लिए जानी जाती हैं, और इस बार भी उन्होंने फैशन के मामले में किसी को निराश नहीं किया।
इस इवेंट में अंजलि ने सबका ध्यान खींचा। उन्होंने ब्राइट ग्रीन कलर का ऑफ-शोल्डर गाउन पहना था, जो कोर्सेट लुक में था।
इस गाउन ने अंजलि के लुक को और भी खूबसूरत बना दिया। अंजलि ने सिंपल मेकअप और बन हेयरस्टाइल के साथ अपना लुक कंप्लीट किया, और हल्के डायमंड ईयररिंग्स पहने थे। उनके लुक की तारीफ हर किसी ने की, और उन्होंने पैपराजी के लिए भी जमकर पोज दिए।
वहीं, राधिका मर्चेंट ने ट्रेडिशनल लुक अपनाया था। उन्होंने 35 साल पुरानी चंदेरी साड़ी पहनी थी, जो पेस्टल कलर में थी। साड़ी के साथ उन्होंने एक आर्काइव कोर्सेट और स्कार्फ भी पहना था, जो विविएन वेस्टवुड के 1990 के पोर्ट्रेट कलेक्शन से था।
इस लुक को उन्होंने एक हैवी नेकपीस के साथ पूरा किया, जिससे वह बेहद प्यारी और स्टाइलिश लग रही थीं। दोनों बहनों के लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।