दिवाली पार्टी में अनन्या पांडे का फिरोजी ब्रालेट लुक हुआ वायरल, लहंगे संग दिखा ट्रेडीशनल और ग्लैमरस अंदाज़
Wednesday, Oct 22, 2025-01:09 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: बॉलीवुड की मशहूर स्टाइल आइकन अनन्या पांडे हर बार अपने स्टाइल से सबका दिल जीत लेती हैं। इस बार भी उन्होंने अपने खास अंदाज़ से दिवाली की रात को और भी खास बना दिया। अनन्या ने फ़िरोज़ी रंग के खूबसूरत लहंगे के साथ ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज पहना, जिसने उनकी खूबसूरती को और भी निखार दिया। इस लुक में वे पूरी तरह ‘हुस्न परी’ लग रही थीं। आइए जानते हैं उनकी इस लुक के बारे में -
अनन्या का यह लहंगा सिल्क फैब्रिक का था, जो शाइनी और ग्लैमरस दिख रहा था। स्कर्ट पर गोल्डन और हल्के फ़िरोज़ी रंग की बारीक कढ़ाई थी, जिसमें मिरर वर्क और सीक्विन्स की झलक साफ़ नजर आ रही थी। लहंगे का बड़ा घेर इसे एक रॉयल और भव्य लुक देता था, जो त्योहार के माहौल से पूरी तरह मेल खाता था।
उनका ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज पतली स्ट्रैप्स के साथ था, जिस पर लहंगे जैसी ही बारीक कढ़ाई और मोती की सजावट थी। इस ब्लाउज ने अनन्या के फिट और टोन्ड फिगर को खूबसूरती से हाईलाइट किया, जिससे उनका लुक और भी ट्रेंडी और मॉडर्न नजर आया। अनन्या ने अपने लुक को हैवी मल्टी-कलर्ड चोकर नेकलेस से सजाया, जिसमें रंग-बिरंगे पत्थर और मोती लगे थे। कानों में उन्होंने छोटे स्टड्स पहने, ताकि नेकलेस पर ही फोकस बना रहे और लुक में एक रॉयल टच आए।
मेकअप में अनन्या ने नैचुरल ग्लैम लुक चुना था, जिसमें हल्का काजल, आईशैडो और न्यूड पिंक लिपशेड था। उनके बाल हल्के कर्ल में खुले थे, जो उनके चेहरे को फ्रेम कर एक सॉफ्ट और एलिगेंट लुक दे रहे थे।
अनन्या ने इस दिवाली जश्न को अपनी सबसे करीबी दोस्त सुहाना खान और नव्या नवेली नंदा के साथ मनाया। सुहाना ने लाल-पीले रंग का लहंगा पहना था, जबकि नव्या मल्टी-कलर्ड टॉप के साथ ब्लू पैंट में दिखाई दीं। तीनों दोस्तों ने मिलकर त्योहार की रात को मस्ती और फैशन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन बना दिया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।