'ड्रीम गर्ल 2' की सक्सेस पार्टी में अनन्या पांडे ने लगाए चार-चांद, माथे पर बिंदी और शिमरी लहंगा में लूट लिया सबका दिल
Wednesday, Sep 13, 2023-03:12 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. अनन्या पांडे और आयुष्मान खुराना स्टारर 'ड्रीम गर्ल 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रही है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जिससे फिल्ममेकर्स बेहद खुश है। फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स ने मुंबई में एक पार्टी थ्रो की। इस पार्टी में फिल्म की एक्ट्रेस अनन्या पांडे खूब महफिल लूटती दिखीं। सक्सेस बैश से एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो सक्सेस बैश में अनन्या पांडे क्रीम कलर के शिमरी लहंगा में बेहद स्टनिंग लगीं।
लहंगा चोली के साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग दुपट्टा कैरी किया और नेक पर मैचिंग चोकर से लुक को कंप्लीट किया। न्यूड मेकअप, लो बन और माथे पर बिंदी लगाए एक्ट्रेस की खूबसूरती देखते ही बनी।
इस दौरान एक्ट्रेस ने को-स्टार आयुष्मान खुराना के साथ खूब पोज दिए। एक्टर इस दौरान क्रीम कलर के कोट और ब्लैक पैंट में काफी डैशिंग लगे।
दोनों स्टार्स की इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
बता दें, ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ लीड रोल में नजर आए हैं। फिल्म का निर्देशन राज शांडिल्य ने किया है। फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।