AK vs AK: एयरफोर्स की नाराजगी के बाद अनिल कपूर ने माफी मांगी, कहा-''अनजाने में आहत करने के लिए क्षमा चाहता हूं''

Thursday, Dec 10, 2020-11:24 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अनिल कपूर के अपकमिंग नेटफ्ल‍िक्स शो 'AK vs Ak' को लेकर काफी बवाल मच हुआ है। शो के ट्रेलर में एक सीन ऐसा है जिसमें अनिल कपूर वायुसेना की वर्दी में डायरेक्टर अनुराग कश्यप को आपत्त‍िजनक शब्द कहते नजर आ रहे हैं। शो के इस सीन को लेकर वायुसेना ने आपत्त‍ि जताई थी और वह सीन हटाने को कहा था। वहीं अब इस पर शो के एक्टर अन‍िल कपूर ने वायुसेना से माफी मांगते हुए एक वीडियो शेयर किया है।

PunjabKesari

वीडियो में अन‍िल कपूर कहते हैं- 'मेरी नई फिल्म AK vs Ak के ट्रेलर ने कुछ लोगों को दुख पहुंचाया है।उसमें मैंने भारतीय वायुसेना की यूनिफॉर्म पहनकर कुछ आपत्त‍िजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। अनजाने में लोगों की भावनाओं को आहत करने के लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं।'

PunjabKesari

इसके साथ ही एक्टर ने उस सीन के बारे में भी जानकारी दी है। अनिल आगे कहते हैं- 'फिल्म में यूनिफॉर्म पहने मेरा वो कैरेक्टर इसल‍िए ऐसा नजर आया क्योंकि वो एक ऑफिसर का रोल अदा कर रहा है। जब उसे पता चलता है कि उसकी बेटी किडनैप हो गई है तब वो अपना गुस्सा जाहिर करता है जो कि एक भावनात्मक रूप से टूटे और व्याकुल पिता की है।

PunjabKesari

वो बस कहानी के प्रति ईमानदार रहने के लिए था इसल‍िए मेरा कैरेक्टर यूनिफॉर्म पहने हुए है जो कि अपनी बेटी को जी जान से ढूंढना चाहता है। मेरा या फिल्म निर्माताओं का वायुसेना का अनादर करने का कभी ये इरादा नहीं था।सभी सुरक्षा बलों के अध‍िकार‍ियों के प्रति हमेशा मेरे दिल में इज्जत और आभार है इसल‍िए अनजाने में किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने के लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं।' 

PunjabKesari

 

नेटफ्ल‍िक्स ने भी ट्व‍ीट कर वायुसेना से माफी मांगी है। उन्होंने लिखा-  'आदरणीय @IAF_MCC हम किसी भी तरीके से कभी भी सशस्त्र बल का अनादर नहीं करना चाहते हैं। AK vs AK ऐसी फिल्म है ज‍िसमें अन‍िल कपूर और उनके को-स्टार्स बतौर एक्टर्स अपना किरदार निभा रहे हैं।'

 

 


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News