अनिल कपूर का आने वाला साल नाइट मैनेजर, एनिमल और फाइटर के साथ रहेगा व्यस्त

Saturday, Jan 21, 2023-12:28 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दो बैक टू बैक मोशन पोस्टर रिलीज़ के बाद, अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर अभिनीत द नाइट मैनेजर का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया। अनिल कपूर ने अपने खतरनाक और सौम्य किरदार से सबका दिल जीत लिया है।

अलीबाग में ट्रेलर लॉन्च के ठीक बाद, अभिनेता को हाल ही में रणबीर कपूर के साथ एनिमल के अपने शूट शेड्यूल के लिए हवाई अड्डे पर देखा गया। अनिल कपूर के लिए रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ उनके अगले फाइटर के लगातार शेड्यूल के साथ 2023 काफी थकाऊ है।

अभिनेता लगातार किरदारों के बीच अदला-बदली करते नजर आएंगे और इस उम्र में भी अनिल कपूर हर किरदार में सहजता से घुल-मिल रहे हैं। प्रशंसक उन्हें सभी नए अलग-अलग अवतारों में अपने किरदारों में सर्वश्रेष्ठ देखने के लिए और उसी के बारे में सोशल मीडिया पर एक झलक पाने के लिए बेकरार हैं।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News