पर्दे से दूर अनिल कपूर के बेटे की लग्जरी लाइफ,सिर्फ तीन फिल्मों में काम कर चुके हर्षवर्धन ने मुंबई में खरीदा 5 करोड़ का आलीशान

Wednesday, Aug 27, 2025-11:26 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। बड़े पर्दे से दूर हर्षवर्धन कपूर ने विशाल रियल एस्टेट पोर्टफोलियो में एक और प्रॉपर्टी जोड़ ली है। अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन ने कथित तौर पर मुबंई में 5 करोड़ का आलीशान अपार्टमेंट लिया। 

PunjabKesari

स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार हर्षवर्धन कपूर का ये अपार्टमेंट 1165 वर्गफुट में फैला हुआ है। ये द स्मोकी हिल CHS लिमिटेड में है। लेनदेन अगस्त 2025 में हुआ है। 5 करोड़ के इस सौदे में 30 लाखस्टांप ड्युटी और 30 हजार रजिस्ट्रेशन फीस है। इस फ्लैट का बना हुआ एरिया 108.25 स्क्वायर फीट है और कार्पेट एरिया 90 (970.71 स्क्वायर फीट) स्क्वायर फीट है। साथ में एक गैराज भी है।

PunjabKesari


रिपोर्ट के अनुसार, जिस जगह पर ये अपार्टमेंट है, वहां बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) और लोअर परेल जैसे फेमस सेंटर से कनेक्टिविटी है। छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक भी आसान पहुंच है।

PunjabKesari

अब तक की हैं तीन फिल्में 

अनिल कपूर के लाडले ने राकेश ओम प्रकाश मेहरा की 2016 में रिलीज फिल्म 'मिर्जिया' से बॉलीवुड में कदम रखा था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप थी। इसके बाद वो विक्रमादित्य मोटवानी की 'भावेश जोशी सुपरहीरो' में नजर आए। दूसरी बार भी उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया और ये फिल्म भी फ्लॉप रही। फिर 'एके वर्सेस एके' में उनका कैमियो था। इसके बाद वो अपने पापा संग 'थार' में दिखे।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News