''तुम सिर्फ सोनम के जीवनसाथी नहीं, बल्कि पूरे परिवार का अहम हिस्सा..दामाद आनंद के बर्थडे पर अनिल कपूर का खास पोस्ट

Wednesday, Jul 30, 2025-01:56 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा बिजनेस जगत में एक जाना-पहचाना नाम हैं। हाल ही में उन्होंने अपना 42वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर उनके ससुर और बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनिल कपूर ने दिल छू लेने वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने आनंद के लिए अपना प्यार और सम्मान खुलकर जताया।

अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर आनंद आहूजा, बेटी सोनम कपूर और नाती वायु कपूर आहूजा के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा- "जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, आनंद। तुम न केवल सबसे स्टाइलिश स्नीकर्स लवर हो, बल्कि एक बहुत ही केयरिंग पिता भी हो। तुम सिर्फ सोनम के जीवनसाथी नहीं, बल्कि पूरे परिवार का एक अहम हिस्सा हो। एक ऐसा इंसान जो हर भूमिका को पूरे समर्पण और प्यार से निभाता है।"

 

View this post on Instagram

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

सोनम और आनंद की खूबसूरत जर्नी
सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने कई सालों की डेटिंग के बाद मई 2018 में शादी की थी। दोनों की जोड़ी को फिल्मी और फैशन इंडस्ट्री में काफी सराहा जाता है। अगस्त 2022 में उनके बेटे वायु कपूर आहूजा का जन्म हुआ, जिससे परिवार में और भी खुशियों का आगमन हुआ।


अनिल कपूर का अगला प्रोजेक्ट 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनिल कपूर जल्द ही एक नई एक्शन-ड्रामा फिल्म “सूबेदार” में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ राधिका मदान मुख्य भूमिका निभा रही हैं। 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News