'बर्थडे गर्ल I Love' कभी प्यार से गालों चूमा तो कभी बाहों में भरा..कैटरीना के बर्थडे पर विक्की का पोस्ट
Wednesday, Jul 16, 2025-03:10 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ आज यानि 16 जुलाई को अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं। इस ख़ास मौके पर पति विक्की कौशल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर कैट की कुछ अनसीन फोटोज़ शेयर कीं।कुछ तस्वीरों में कैटरीना अकेली तो कुछ में विक्की के साथ नजर आ रही हैं।
इस तस्वीर में विक्की कैटरीना के गालों को चूमते दिख रहे हैं। वहीं कैटरीना कैमरे में पोज दे रही हैं।
इस तस्वीर में कैटरीना को प्यार विक्की की बाहों में देखा जा सकता है।
ये तस्वीर में कैटरीना बीच किनारे पोज दे रही हैं। इन तस्वीरों के साथ विक्की ने लिखा-हेलो बर्थडे गर्ल! आई ❤️ यू। फैंस विक्की की इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं।
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ़ ने 9 दिसंबर 2021 को शादी की थी। शादी के बाद से ही दोनों कपल्स गोल्स देते रहते हैं।