सोनम बाजवा ने पूरी की ''बागी 4'' की शूटिंग, धमाल मचाने को तैयार

Saturday, Jul 19, 2025-01:30 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हाउसफुल 5 से बॉलीवुड में एंट्री करते ही सोनम बाजवा ने अपनी अदाओं और चार्म से सबका दिल जीत लिया। अब वो सिर्फ पंजाबी सिनेमा तक ही सीमित नहीं, बल्कि धीरे-धीरे बॉलीवुड की नई चहेती बनती जा रही हैं।

ताजा अपडेट यह है कि सोनम ने अपनी दूसरी हिंदी फिल्म बागी 4 की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म के लिए उन्होंने मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ एक ज़बरदस्त डांस नंबर भी शूट किया है — जिसमें भरपूर ग्लैमर, एनर्जी और तड़का है।

शूट के खत्म होने पर सोनम ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ दिल छू लेने वाली तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा:

"और बस, ऐसे ही... शूटिंग खत्म हुई। बागी 4 - मेरी दूसरी हिंदी फिल्म, एक ऐसा सफर जो जुनून और भरोसे से जुड़ा रहा। मेरे शानदार डायरेक्टर @nimmaaharsha, विज़नरी प्रोड्यूसर साजिद सर @nadiadwalagrandson, मेरे शानदार को-स्टार्स @tigerjackieshroff @duttsanjay @harnaazsandhu_03 और पूरी टीम को दिल से धन्यवाद @diptijindal। अब बेसब्री से इंतज़ार है आप सबके साथ ये चैप्टर शेयर करने का।"

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Sonam Bajwa (@sonambajwa)

अब जब बागी 4 पोस्ट-प्रोडक्शन में जा चुकी है और सोनम के पास दीवानियत और बॉर्डर 2 जैसे दिलचस्प प्रोजेक्ट्स भी लाइन में हैं — तो तय है कि सोनम बाजवा का बॉलीवुड सफर अब बस शुरू हुआ है… और आगे आने वाले महीनों में वो बड़े परदे पर धमाल मचाने वाली हैं!


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News