सोनम बाजवा ने पूरी की ''बागी 4'' की शूटिंग, धमाल मचाने को तैयार
Saturday, Jul 19, 2025-01:30 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हाउसफुल 5 से बॉलीवुड में एंट्री करते ही सोनम बाजवा ने अपनी अदाओं और चार्म से सबका दिल जीत लिया। अब वो सिर्फ पंजाबी सिनेमा तक ही सीमित नहीं, बल्कि धीरे-धीरे बॉलीवुड की नई चहेती बनती जा रही हैं।
ताजा अपडेट यह है कि सोनम ने अपनी दूसरी हिंदी फिल्म बागी 4 की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म के लिए उन्होंने मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ एक ज़बरदस्त डांस नंबर भी शूट किया है — जिसमें भरपूर ग्लैमर, एनर्जी और तड़का है।
शूट के खत्म होने पर सोनम ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ दिल छू लेने वाली तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा:
"और बस, ऐसे ही... शूटिंग खत्म हुई। बागी 4 - मेरी दूसरी हिंदी फिल्म, एक ऐसा सफर जो जुनून और भरोसे से जुड़ा रहा। मेरे शानदार डायरेक्टर @nimmaaharsha, विज़नरी प्रोड्यूसर साजिद सर @nadiadwalagrandson, मेरे शानदार को-स्टार्स @tigerjackieshroff @duttsanjay @harnaazsandhu_03 और पूरी टीम को दिल से धन्यवाद @diptijindal। अब बेसब्री से इंतज़ार है आप सबके साथ ये चैप्टर शेयर करने का।"
अब जब बागी 4 पोस्ट-प्रोडक्शन में जा चुकी है और सोनम के पास दीवानियत और बॉर्डर 2 जैसे दिलचस्प प्रोजेक्ट्स भी लाइन में हैं — तो तय है कि सोनम बाजवा का बॉलीवुड सफर अब बस शुरू हुआ है… और आगे आने वाले महीनों में वो बड़े परदे पर धमाल मचाने वाली हैं!