शो ''छोरियां चली गांव'' की विनर बनीं अनीता हसनंदानी, हाथ में ट्रॉफी लेकर खुशी से झूमीं एक्ट्रेस

Sunday, Oct 05, 2025-03:41 PM (IST)

मुंबई. टीवी रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' को 2 महीने बाद इसका विनर मिल गया है। एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी के सिर पर इस शो की जीत का ताज सजा है। अनीता हसनंदानी ने 2 महीने तक गांव में रहकर वहां के स्ट्रगल को समझा और गांववालों का दिल जीत लिया। ढोल-ताशे के साथ अनीता के विनर बनने की अनाउंसमेंट की गई और इस दौरान एक्ट्रेस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।

 

PunjabKesari


जहां अनीता हसनंदानी शो की विनर बनीं। वहीं, कृष्णा श्रॉफ फर्स्ट रनरअप रहीं। शो जीतने के बाद अनीता ने कहा, 'जब मैंने छोरियां चली गांव के लिए हामी भरी तो मुझे पता था कि ये शो में मुझे कम्फर्ट जोन से बाहर लेकर आएगा, लेकिन मुझे ये नहीं पता था कि मैं अपने एक्सपीरियंस से इतना ग्रो करूंगी। मैं पहले दिन से ही बोल रही थी कि मुझे ये शो जीतना है। वो मेरी सबसे बड़ी मोटिवेशन रहे हैं। आज ट्रॉफी पकड़कर मैं बहुत खुश हूं। ये सिर्फ मेरी नहीं मेरे परिवार की जीत है।'

 

PunjabKesari

छोरियों ने की गांववालों की मदद

शो के दौरान 'छोरियों' ने गांववालों की खूब मदद की। डॉली जावेद ने किरण और उनकी मां को 60,000 रुपये और एक सिलाई मशीन दी। सुरभि मेहरा ने विनायक स्कूल में थर्ड क्लास से आगे की पढ़ाई का खर्चा उठाने का वादा किया। अनीता हसनंदानी ने शगुना बाई के पोते की पूरी पढ़ाई का खर्च उठाने का वादा किया। वहीं, कृष्णा श्रॉफ ने मनीष को खेती के लिए 1 लाख रुपये दिए।

 

 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News