जब 6 महीने तक रात में अचानक रोने लगती थीं ये टीवी एक्ट्रैस, पति ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Wednesday, Dec 27, 2017-04:54 PM (IST)

मुंबई: टीवी एक्ट्रैस अनीता हसनंदानी के पति रोहित रेड्डी ने उनसे जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि अनीता के साथ ऐसी बात हुई थी जिसके चलते वह 6 महीनों तक रात में रोने लग जाती थीं। इंटरव्यू के समय अनीता भी रोहित के साथ मौजूद थीं। वह रोहित के इस खुलासे के बाद काफी भावुक हो गईं और रोने लगीं। एक टॉक शो के दौरान रोहित ने ये खुलासा कर दिया।
बता दें कि अनीता टीवी इंडस्ट्री की एक स्टाइलिश एक्ट्रैस हैं। वह एकता कपूर के टीवी सीरियल 'ये है मोहब्बतें' में शगुन के किरदार में नजर आती हैं जो कि पहले नेगेटिव हुआ करता था लेकिन अब वह शो में पॉजिटिव करेक्टर में नजर आने लगी हैं। रोहित ने बताया कि अनीता ने पहली बार किसी सीरियल में नेगेटिव रोल किया था। वह हर रोज शूटिंग से घर लौटने के बाद रोने लगती थीं।
रोहित ने बताया कि वह करीब 6 महीनों से रात में रोने लगती थीं। रोहित ने कहा कि लोग किसी एक्टर हो अगर किसी किरदार में देख लेते हैं तो वह उन्हें उसी तरह का समझने लगते हैं। अनीता के नेगेटिव रोल को देखकर फैंस ने उनके ऊपर गंदे-गंदे कमेंट करने शुरू कर दिए थे जिसकी वजह से वह काफी परेशान रहने लगी थीं। वह अपनी ईमेज को लेकर काफी सीरियस हो गई थीं।
रोहित ने शो में आगे ये भी बताया कि लोगों के पास अब सोशल मीडिया पर कमेंट करने का आसान तरीका होता है लेकिन उससे दूसरे काफी प्रभावित होते हैं और वह इस बारे में बिल्कुल नहीं सोचते हैं।