एक्ट्रैस ने कुछ इस अंदाज में याद किया अपना फर्स्ट KISS, ब्वॉयफ्रैंड को छोड़ इनसे रचाई थी शादी
Wednesday, Jan 24, 2018-10:36 AM (IST)

मुंबई: टीवी एक्ट्रैस अनिता हसनंदानी ने हाल ही में पति रोहित रेड्डी के साथ एक फोटो शेयर की है। जिसमें वह अपनी फर्स्ट Kiss के बारे में बता रही हैं। फोटो के साथ अनिता ने कैप्शन में लिखा है- “This day that year our first kiss! #8yearsofromance Love you baby @rohitreddygoa।
बता दें कि दोनों की मुलाकात करीब 8 साल पहले हुई थी। अनिता और रोहित एक ही जिम में वर्कआउट के लिए आते थे। अनिता पहली बार उनसे यहीं मिली थीं।
दोनों की दोस्ती हुई और कपल ने साथ में पब पार्टीज में जाना शुरू कर दिया। कुछ ही टाइम बाद इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और अनिता ने 14 अक्टूबर 2013 को ब्वॉयफ्रैंड रोहित रेड्डी से शादी कर ली। रोहित बिजनेसमैन हैं उनका व्यापार गोवा में फैला हुआ है।
अनिता ने ब्वॉयफ्रैंड एजाज खान को छोड़ रोहित से शादी की थी।