2025 मेट गाला से पहले हैली ने दिखाया ग्लैमरस अंदाज, विंटेज गुच्ची लुक से 'मिसेज बीबर' ने खींचा सबका ध्यान
Friday, May 02, 2025-06:08 PM (IST)

लंदन: 2025 मेट गाला अब बस कुछ ही दिन दूर है। ऐसे में कुछ सेलेब्रिटीज़ अपने आउटफिट्स की झलक दिखाकर अपनी मेट गाला ने एंट्री की पुष्टि कर रहे हैं। वहीं जस्टिन बीबर की पत्नी और माॅडल हैली बीबर ने एक बेहद सटल अंदाज़ में सभी का ध्यान खींचा है।
अगस्त 2024 में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हेली को न्यूयॉर्क सिटी में आउटिंग के दौरान कैप्चर किया गया। इस दौरान उन्होंने एक विंटेज बेबी ब्लू गूची ड्रेस पहनी थी जिसे टॉम फोर्ड ने डिज़ाइन किया था।
इस विंटेज गूची ड्रेस को मॉडर्न ट्विस्ट देने के लिए हैली बीबर ने अपने लुक को बेहद स्टाइलिश तरीक़े से एक्सेसराइज़ किया। उन्होंने पहने न्यूड स्ट्रैपी हील्स,स्टाइलिश सनग्लासेस, और एक टैन क्लच लिया था जो उनके लुक को एक सॉफिस्टिकेटेड एलीगेंस दे रहा था। इसके अलावा हैली ने अपने हाथ में जो फोन केस कैरी किया था वह भी खास था क्योंकि वह उनकी खुद की ब्यूटी ब्रांड 'Rhode' का था।