Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: शो में हुई ''भाग्य लक्ष्मी'' फेम अंकित भाटिया की एंट्री,विलेन बन ''तुलसी'' की जिंदगी में लाएगा तूफान

Saturday, Aug 02, 2025-01:58 PM (IST)


मुंबई: एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 में खूब हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। एक तरफ शो को देख जहां फैंस की पुरानी यादें ताजा हो रही हैं। वहीं कुछ नए चेहरे भी शो में दिखाई दे रहे हैं जो शो में नए ट्विस्ट ला रहे हैं।

PunjabKesari

 

अब इस शो में अंकित भाटिया ने नेगेटिव भूमिका में एंट्री मारी है। शो में अंकित का कैरेक्टर बिरेन पटेल का होने वाला है। अंकित ने जूम से बात करते हुए कहा-' पिछले 4 सालों से मैं भाग्य लक्ष्मी शो में काम कर रहा था। बालाजी के शो प्रचंड अशोक में भी मैंने नेगेटिव रोल प्ले किया था।अब जब पहले भी मैं बालाजी का हिस्सा रह चुका हूं इसलिए मुझे पता था कि कास्टिंग होने वाली है।'

PunjabKesari

अंकित ने बताया कि शो में उनका नाम बिरेन पटेल है।एक्टर ने बताया कि भाग्य लक्ष्मी में बेशक उनका कैरेक्टर नेगेटिव था लेकिन वो इमोशनल किरदार था। वो गरीब था  कुछ महसूस करता था, लेकिन वो इंसान था। अगर बिरेन की बात करें तो ये एक अमीर शख्स है जो पूरी तरह से नेगेटिव है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News