Bigg Boss 17: नेशनल टीवी पर अंकिता ने कह दी विक्की जैन से तलाक लेने की बात, बोलीं- मुझे तुम्हारे साथ घर नहीं जाना
Thursday, Dec 21, 2023-12:10 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 17 में अपने पति विक्की जैन संग खूब सुर्खियां बटोर रही है। शो की शुरुआत में तो कपल के बीच खूब प्यार देखने के लिए मिला था, लेकिन धीरे-धीरे दोनों के बीच अब तकरार बढ़ती जा रही है। अब शो में दोनों की लड़ाई इस कदर बढ़ गई कि अंकिता ने पति विक्की से तलाक लेने की बात कह दी है।
दरअसल, शो के लेटेस्ट एपिसोड में विक्की जैन, अंकिता लोखंडे और आयशा सिंह शादी पर बात कर रहे थे। इस दौरान विक्की शादी पर अपनी राय बताते हैं। वह कहते हैं, 'शादीशुदा मर्द कभी भी ये बात नहीं स्वीकार कर सकता कि उसे कितना कष्ट होता है।' इस पर आयशा खान कहती हैं कि वह कभी शादी नहीं करना चाहतीं और इसका कारण उनके पिता है। इस पूरी बातचीत के बाद अंकिता विक्की से पूछती हैं कि उन्होंने आयशा को ऐसा क्यों कहा? तब विक्की बोलते हैं, 'मैं कभी नहीं बता सकता कि मुझे कैसा महसूस हो रहा है। शादीशुदा लोग.. खासकर मर्द इसी स्थिति से गुजरते हैं।'
विक्की जैन की बातों से अंकिता लोखंडे आग बबूला हो जाती हैं और सीधे ही तलाक की बात कह देती हैं, जिसे सुनकर आयशा खान हैरान रह जाती हैं। अंकिता कहती हैं, 'अगर तुम्हें इतना ही कष्ट है, तो तुम मेरे साथ क्यों हो। चलो तलाक ले लो, मैं तुम्हारे साथ घर वापस नहीं जाना चाहती।’
बता दें, ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी अंकिता-विक्की तलाक की बात कर चुके हैं।