बंद होने जा रहा ''बिग बाॅस'': सलमान खान के शो पर छाए सकंट के बादल, कंपनी ने पीछे खींचे हाथ
Wednesday, Apr 16, 2025-01:03 PM (IST)

मुंबई: विवादित रियालिटी शो 'बिग बाॅस' इंडिया का सबसे बड़ा और फेमस रियलिटी शो माना जाता है। सलमान खान के इस शो की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और इसने कई लोगों को पहचान दिलाई है।
हर साल दर्शक इस शो के आने का बेसब्री से इंतजार करते है लेकिन अब इस शो को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शो को ऑफ एयर किया जा रहा है। जी हां, ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि 'बिग बाॅस' का अगला सीजन यानी सीजन 19 शायद ना बने।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 'बिग बाॅस' को बनाने वाली कंपनी Endemol Shine India ने अब अगला सीजन प्रोड्यूस करने से इंकार कर दिया है। बताया जा रहा है कि बीते कुछ सीजन से शो की टीआरपी काफी गिरती जा रही थी जिसकी वजह से कंपनी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा और इसी के चलते ये कदम उठाया जा रहा है। इतना ही नहीं टीआरपी कम होने की वजह से कई स्टाफ को नौकरी से निकालना भी पड़ा। इस वजह से कंपनी ने शो से अलग होने का फैसला किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि Endemol Shine India ने कलर्स चैनल के साथ अपनी पार्टनरशिप भी खत्म कर दी है। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि पिछले सीजन में कुछ कंटेस्टेंट्स को लेकर पार्शलिटी की गई जिससे कुछ समुदायों को ठेस पहुंची इसी के चलते कंपनी को शो से अलग होने का फैसला लेना पड़ा हालांकि 'बाॅलीवुड पंजाब केसरी' इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं करता है।
वहीं, खबरें ये भी कह रही हैं कि अगर Endemol Shine India ने शो छोड़ दिया तो ‘बिग बॉस’ के राइट्स किसी और चैनल को दिए जा सकते हैं। ऐसी चर्चा है कि शो को अब सोनी टीवी पर दिखाया जा सकता है लेकिन फिलहाल कलर्स या शो के मेकर्स की ओर से कोई भी ऑफिशियल बयान नहीं आया है इसलिए शो के बंद होने को लेकर कोई पक्की जानकारी नहीं दी जा सकती।