‘जल्दी ठीक हो जाओ विक्की, तुम मेरी ताकत हो..पति के लिए परेशान अंकिता लोखंडे ने किया पोस्ट, अच्छी सेहत की मांगी दुआ
Sunday, Sep 14, 2025-04:43 PM (IST)

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इस वक्त काफी परेशान हैं, क्योंकि बीत दिन उनके पति विक्की जैन हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे। उन्हें घायल अवस्था में देखा गया था। ऐसे में एक्ट्रेस अपने पति के लिए काफी परेशान है। वहीं, हाल ही में उन्होंने विक्की संग कुछ तस्वीरें शेयर की उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना की हैं।
अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई सारी तस्वीरें शेयर की, जिसमें वो अपने पति विक्की जैन संग ट्विनिंग करती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में दोनों ब्लैक आउटफिट में पोज देते नजर आ रहे हैं। इन फोटोज को पोस्ट कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- ‘मेरे हमसफर, तुमने हमेशा मेरा हाथ थामा है, मुझे सुरक्षित महसूस कराया है। मुझे याद दिलाया है कि पल कितना भी भारी क्यों न हो, प्यार से सब कुछ हल्का हो सकता है। सबसे गंभीर परिस्थितियों में भी, तुम मजाकिया होने और मुझे शांत करने का तरीका ढूंढ लेते हो, यही मेरे लिए घर जैसा एहसास है।’
एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘जल्दी ठीक हो जाओ, मेरे प्यारे विक्की। हम हर तूफान, हर लड़ाई में साथ-साथ चलेंगे, अच्छे और बुरे वक्त में, जैसा हमने वादा किया था। तुम मेरी ताकत हो, मेरा सुकून हो और मैं भी तुम्हारे लिए बिल्कुल वैसी ही हूं। अपना सारा प्यार, प्रार्थनाएं और एनर्जी अपने सबसे मजबूत विक्की को भेज रही। हम हमेशा साथ हैं।’
बता दें, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने 14 दिसंबर 2021 में शादी की थी। कपल के तौर पर दोनों को एक रियलिटी टीवी शो में भी देखा गया। अंकिता और विक्की को आखिरी बार साथ में 'लाफ्टर शेफ्स 2' में देखा गया था। वहीं अंकिता की बात करें, तो उन्हें 'पवित्र रिश्ता' सीरियल से ज्यादा पहचान मिली। इसके साथ ही वो 'मणिकर्णिका' फिल्म के लिए भी जानी जाती हैं।