हिना के कैंसर पर सवाल उठाने पर अंकिता लोखंडे ने लगाई रोजलिन की फटकार, कहा-बता दूं मैडम कि ये लड़की..

Tuesday, Feb 11, 2025-04:52 PM (IST)

मुंबई. रोजलिन खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम हिना खान की बीमारी को हाल ही में फेक बताया था। साथ ही आरोप लगाया कि वो अपनी बीमारी का पॉपुलैरिटी के लिए इस्तेमाल कर रही हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ, जिसके बाद हिना के कई फैंस और फ्रेंड्स ने उनकी कड़ी निंदा की थी। वहीं, अब हाल ही में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने हिना खान का बचाव करते हुए रोजलिन की फटकार लगाई है।

 

अंकिता लोखंडे ने अपनी दोस्त हिना खान का बचाव करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर रोजलिन खान का वीडियो शेयर किया और लिखा, 'हे भगवान कोई इतने नीचे कैसे गिर सकता है। ये बहुत ही घटिया हरकत है। आपकी जानकारी के लिए बता दूं मैडम कि ये लड़की हिना बहुत बहादुरी के साथ कैंसर से जंग लड़ रही है'।

PunjabKesari

अंकिता ने आगे लिखा, 'मैं इसलिए कह रही हूं क्योंकि मैंने और विक्की अभी कुछ दिनों पहले ही अस्पताल में हिना से मिले थे, जहां वो किमोथेरेपी ले रही थी। उनके साथ हॉस्पिटल में रॉकी भी था। विक्की ने मुझसे कहा कि वो हिना को देखकर काफी इमोशनल फील कर रहा है और उसकी आखों में आंसू भी थे'।

 

बता दें, एक्ट्रेस रोजलिन खान अपने वीडियो में कहते दिख रही थीं कि वो हिना खान के पीछे नहीं बल्कि हिना के कैंसर के पीछे पड़ी हुई हैं। रोजलिन ने कहा कि वो भी कैंसर से पीड़ित थीं, लेकिन उनके ट्रीटमेंट में काफी समय लगा था। अपने इस बयान के बाद से रोजलिन सोशल मीडिया ट्रोल्स के खूब निशाने पर आ गई। इससे पहले भी रोजलिन कई बार इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि हिना अपनी बीमारी का फायदा उठा रही हैं और इस मौके को भुना कर वो गूगल ट्रेंड में बनी हुई हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News