रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी के बाद बी प्राक ने ठुकराया पॉडकास्ट का ऑफर, मानसिकता पर उठाए सवाल

Tuesday, Feb 11, 2025-11:22 AM (IST)

मुंबई. कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लटेंट' में गेस्ट बनकर आए रणवीर इलाहाबादिया अपनी अश्लील टिप्पणी के बाद बुरी तरह विवादों में घिर गए हैं। आम लोगों से लेकर नेता और सेलिब्रेटीज तक उन्हें उनकी बेतुकी बात के लिए फटकार लगा रहे हैं। वहीं, समय रैना के शो पर भी इसका काफी नेगेटिव असर पड़ा है। इसी बीच सिंगर बी प्राक ने यूट्यूबर के साथ अपना आगामी पॉडकास्ट रद्द कर दिया है। गायक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी घोषणा की और इसके पीछे का कारण भी बताया है।
 
अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बी प्राक ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कह रहे हैं- 'मैं बीयरबाइसेप्स पर एक पॉडकास्ट के लिए जाने वाला था और हमने उसे रद्द कर दिया, क्योंकि समय रैना के शो पर दयनीय सोच और जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। ये हमारी भारतीय संस्कृति नहीं है।'

View this post on Instagram

A post shared by B PRAAK (@bpraak)

 
उन्होंने आगे कहा, 'आप अपने माता-पिता के बारे में किस तरह की बातें शेयर कर रहे हैं? क्या ये कॉमेडी है? ये बिल्कुल भी कॉमेडी नहीं है। ये स्टैंड-अप कॉमेडी नहीं हो सकती। लोगों को गाली देना सिखाना। मुझे समझ नहीं आता कि ये कौन सी पीढ़ी है। शो में एक सरदार जी भी आते हैं। सरदारजी, आप तो सिख हैं, ये बातें अच्छी लगती हैं क्या? आप किस तरह की शिक्षा दे रहे हैं? वो अपने इंस्टाग्राम पर क्लिप भी डालते हैं, जिसमें कहते हैं- हां मैं गाली देता हूं, इसमें क्या दिक्कत है? वैसे हमें इससे दिक्कत है।'


इसके साथ ही बी प्राक ने रणवीर की मानसिकता पर सवाल उठाए और कहा , 'आप सनातन धर्म को बढ़ावा देते हैं। आप आध्यात्मिकता की बात करते हैं। आपके शो में इतने बड़े नाम आते हैं और आपकी ऐसी मानसिकता है? मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं, अगर हम इसे अभी नहीं रोक पाए तो हमारे बच्चों का भविष्य खतरे में है। कृपया, मैं समय रैना और शो का हिस्सा बनने वाले अन्य कॉमेडियन से अनुरोध करता हूं कि वे ऐसा न करें। कृपया हमारी भारतीय संस्कृति को बनाए रखें और लोगों को प्रेरित करें।' 
गायक ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, 'सभी स्टैंडअप कॉमेडियन से मेरा विनम्र अनुरोध है कि कृपया हमारी भारतीय संस्कृति और सम्मान को बचाएं।'


क्या है पूरा मामला
दरअसल, रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में समय रैना के शो में आए। इस एपिसोड के दौरान उन्होंने एक कंटेस्टेंट से उनके माता-पिता के यौन संबंधों के बारे में एक विवादित सवाल पूछा। उनकी टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News