कैंसर का सच छुपाने के लिए हिना ने दी डाॅक्टर को रिश्वत ! रोजलिन खान ने फिर लगाए गंभीर आरोप

Saturday, Feb 01, 2025-02:12 PM (IST)

मुंबई: हिना खान इस समय ब्रेस्ट कैंसर की स्टेज 3 से जूझ रही हैं। इस गंभीर बीमारी का शिकार होने के बाद भी हिना अपने वर्क कमिटमेंट पूरे कर रही हैं। इसके साथ ही वह अपनी लाइफ के हर दिन को खुलकर जी रही हैं। कुछ दिन पहले ही हिना पर एक्ट्रेस और कैंसर सर्वाइवर रोजलिन खान आरोप लगाया था कि वह कैंसर के नाम पर हमदर्दी बटोर रही हैं। वहीं अब उन्होंने हिना पर एक गंभीर आरोप लगाया है। रोजलिन ने हिना खान के ब्रेस्ट कैंसर के इलाज पर सवाल खड़े किए हैं और एक्ट्रेस पर अपने डॉक्टर को रिश्वत देने का आरोप लगाया है।

PunjabKesari

रोजलिन खान ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा- 'यह देखकर हैरानी होती है कि डॉ मंदार नंदकर्णी, जिन्होंने मेरा भी इलाज किया था, वह इस मामले पर खुलकर और स्पष्ट रूप से सामने नहीं आ रहे हैं। एक डॉक्टर के रूप में उनकी नैतिक और सामाजिक जिम्मेदारी है कि वह ट्रांसपैरेंट रहें ताकि हर जगह कैंसर के मरीज गुमराह न हों।'

PunjabKesari

रोजलिन खान ने आगे कहा- 'मुझे नहीं पता कि वह चुप क्यों हैं। हो सकता है कि हिना खान ने सच में उन्हें चुप रहने के लिए रिश्वत दी हो। यह दर्दनाक है खासकर एक कैंसर सर्वाइवर होने के नाते। इसमें कुछ गड़बड़ है कि डॉक्टर इतने बड़े मुद्दे पर चुप क्यों हैं। इससे उनके पेशे पर भी सवाल उठता है, है ना?'

PunjabKesari

बता दें कि रोजलिन खान स्टेज 4 कैंसर सर्वाइवर भी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक हिना खान उसी डॉक्टर से इलाज करवा रही हैं, जिससे रोजलिन ने अपना इलाज करवाया था। हिना खान ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News