'आज वो नहीं है, ये लिखते हुए मेरा दिल टूट रहा..'पवित्र रिश्ता' की को-एक्ट्रेस प्रिया मराठे के निधन से सदमे में अंकिता, याद किया दोस्ताना

Monday, Sep 01, 2025-03:49 PM (IST)

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में कैंसर के कारण निधन हो गया। इस दुखद खबर ने पूरी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया। एक्ट्रेस को खोने से उनके करीबी दोस्त और परिवार को लोग गहरे सदमे में हैं। इसी बीच प्रिया की करीबी दोस्त और 'पवित्र रिश्ता' की को-स्टार अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर उन्हें याद किया।

SnapInsta

 

प्रिया के निधन के दो दिन बाद, अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर उनके साथ कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं और एक दिल को छू लेने वाला नोट लिखा। उन्होंने बताया कि प्रिया उनकी 'पवित्र रिश्ता' की पहली दोस्त थीं। एक्ट्रेस ने लिखा-, ‘प्रिया पवित्र रिश्ता की मेरी पहली दोस्त थी। मैं, प्रार्थना और प्रिया… हमारा छोटा सा गैंग था। जब हम साथ होते थे तो हमेशा अच्छा लगता था। प्रिया, प्रार्थना और मैं एक-दूसरे को मराठी में ‘wedee’ कहते थे और ये बॉन्ड सच में बहुत स्पेशल था।’

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ankita Lokhande (@lokhandeankita)

अंकिता लोखंडे ने आगे लिखा, ‘प्रिया मेरे अच्छे दिनों में साथी थी और मेरे बुरे वक्त में उसने मुझे थामे रखा। कभी ऐसा नहीं हुआ कि मुझे जरूरत पड़ने पर वो ना हो। उसने कभी गणपति बप्पा के दौरान गौरी महा आरती मिस नहीं की और इस साल, मैं तुम्हारी आत्मा की शांति की दुआ कर रही हूं, मेरी wedee… तुम्हें बहुत याद कर रही हूं। प्रिया बहुत मजबूत थी। उसने हर जंग में पूरी हिम्मत के साथ लड़ाई की है। आज वो नहीं है और ये लिखते हुए मेरा दिल टूट रहा है। उसको खोना ये रिमाइंडर है कि हम नहीं जानते कि एक स्माइल के पीछे कोई लड़ाई लड़ रहा है। इसलिए हमेशा दयालु बनें।’

 

 

अंकिता ने अपने पोस्ट के आखिर में लिखा: ‘प्रिया, मेरी प्यारी wedee, तुम हमेशा मेरे दिल और यादों में रहोगी। हर हंसी, हर आंसू, हर मोमेंट के लिए शुक्रिया। जब तक हम दोबारा नहीं मिलते… ओम शांति।’

SnapInsta

प्रिया मराठे का टीवी करियर

प्रिया मराठे ने ‘पवित्र रिश्ता’, ‘कसम से’ और कई मशहूर शोज़ में काम किया। उन्हें उनकी स्क्रीन प्रेजेंस और एक्टिंग स्किल्स के लिए खूब सराहा गया। उनके अचानक निधन से टीवी इंडस्ट्री और उनके फैन्स में शोक की लहर है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News