‘जल्दी से हमें एक बच्चा दे दो..भगवान के सामने हाथ जोड़कर दुआ करते हैं अंकिता-विक्की, बताया मां को कब बनाएंगे दादी

Sunday, Mar 02, 2025-03:59 PM (IST)

मुंबई. बी-टाउन के फेमस कपल विक्की जैन और अंकिता लोखंडे इन दिनों फेमस शो लाफ्टर शेफ्स 2 में अपनी केमिस्ट्री को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। शो में दोनों अपने मस्तमौला अंदाज से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में विक्की ने अपने निजी जीवन और अपनी मां द्वारा पोते की इच्छा जाहिर किए जाने पर भी मजेदार प्रतिक्रिया दी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।

PunjabKesari

दरअसल, विक्की जैन की मां ने शो में आकर यह कहा था कि वह जल्द से जल्द अपनी गोद में पोता देखना चाहती हैं। इस पर विक्की ने मजेदार तरीके से जवाब दिया, “जी हां, मेरी मां शो पर आई थीं और उन्होंने पोते के लिए इच्छा जाहिर की थी। मैं रोज भगवान से दुआ करता हूं कि जल्दी से हमारी झोली में एक बच्चा आ जाए। मैं भगवान के सामने हाथ जोड़कर रोज कहता हूं, ‘जल्दी से हमें एक बच्चा दे दो।’”
PunjabKesari


वहीं, लाफ्टर शेफ्स 2 की सफलता के लिए दर्शकों का आभार व्यक्त  करते हुए विक्की ने कहा, “मैं शो की सफलता के लिए दर्शकों का दिल से शुक्रगुजार हूं। उनके प्यार और समर्थन की वजह से ही हम सीजन 2 तक पहुंच पाए हैं।” विक्की ने आगे कहा कि शो के सेट पर सभी लोग इतने पॉजिटिव रहते हैं कि इसका असर सीधे तौर पर शो की सफलता पर दिखता है।


बता दें, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने 14 दिसंबर 2021 में शादी रचाई थी और अब शादी के करीब साढ़े तीन साल बाद दोनों अपने बच्चे का स्वागत करने के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। 
  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News