यही नेपोटिज्म है...सलमान खान ने भांजे अयान के साॅन्ग लाॅन्च पर कसा तंज,बोले- ''हम सारी संपत्ति दूसरे के बच्चों को दे देंगे''

Saturday, Feb 22, 2025-01:03 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान इस समय दुबई में हैं। वह दुबई में भांजे अयान अग्निहोत्री के साॅन्ग लाॅन्च के लिए पहुंचे थे। सलमान ने अयान का गाना 'यूनिवर्सल लॉज़' लॉन्च किया, और इस इवेंट में सलमान के अलावा पूरा खान परिवार और कुछ बॉलीवुड स्टार्स मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर ऐसा कमेंट किया कि सब हंस पड़े।

PunjabKesari

वीडियो में दुबई ब्लिंग के डीजे ब्लिस सलमान और उनके परिवार के मजबूत बॉन्ड की तारीफ करते दिख रहे हैं। वो बताते हैं कि कैसे पूरा परिवार एक-दूसरे को सपोर्ट करता है और साथ खड़ा रहता है। इसी पर सलमान तुरंत बोलते हैं- 'यही तो नेपोटिज्म होता है। एक-दूसरे, परिवार और दोस्तों के लिए प्यार और सपोर्ट अब मौजूद नहीं है। इसे नेपोटिज्म कहते हैं। हम दूसरे लोगों के बच्चों के लिए काम करते हैं, हम दूसरे लोगों के बच्चों से प्यार करते हैं। हम अपनी सारी संपत्ति और बिजनस दूसरे लोगों के बच्चों को दे देंगे।' यह सुनकर सलमान के साथ सभी लोग हंसने लगते हैं।

PunjabKesari

गौरतलब है कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बयार काफी पुरानी है। सबसे पहले कंगना रनौत ने करण जौहर पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप लगाए थे। सलमान के लिए भी अकसर यही कहा जाता रहा है कि वह भी नेपोटिज्म को बढ़ावा देते हैं। 

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो सलमान अब एआर मुरुगदॉस की फिल्म 'सिकंदर' में नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी, जिसमें रश्मिका मंदाना भी हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News