INDvsPAK: शतक पूरा होते ही अनुष्का नेविराट पर लुटाया प्यार,भारत की जीत पर हाथ जोड़ दे दी पति को सलामी

Monday, Feb 24, 2025-10:46 AM (IST)



मुंबई: 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने 6 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। टीम इंडिया की जीत में धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का अहम योगदान रहा।

PunjabKesari

विराट कोहली ने 111 गेंद में नाबाद 100 रनों की पारी खेली। कोहली की इस शानदार पारी के बादहर समय साथ खड़ी रहने वाली उनकी लेडी लक अनुष्का शर्मा ने भी पोस्ट किया।

PunjabKesari

 

अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के शतक और टीम इंडिया की जीत के बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया जिसमें विराट कोहली दिखाई दे रहे हैं। तस्वीर टीवी से खीचीं गई है और इसके साथ एक्ट्रेस ने दो हाथ जोड़ने वाले और एक रेड हार्ट इमोजी लगाया है।

PunjabKesari

अनुष्का शर्मा अक्सर विराट कोहली के मैच के दौरान स्टेडियम में स्पॉट होती है लेकिन इस बार वह स्टेडियम में नजर नहीं आईं। हालांकि उन्होंने पति की इस ऐतिहासिक जीत पर अपना प्यार जरूर लुटाया है।इस बार वह उनकी कामयाबी पर खुशी से फूली नहीं समा रही हैं। 

PunjabKesari

बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को लेकर खबर आई थी कि वह लंदन शिफ्ट हो गए हैं। बेटे अकाय के जन्म के बाद से एक्ट्रेस भारत में बहुत कम दिखाई दी थीं। आखिरी बार उन्हें प्रेमानंद महाराज के दरबार में देखा गया था, जहां उनका पूछा गया सवाल वायरल हुआ था। काम की बात करें तो अनुष्का के पास अभी पाइपलाइम में 'चकदा एक्सप्रेस' है जो रिलीज होनी बाकी है।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News