ऋषभ पंत को मिलने हॉस्पिटल पहुंचे अनुपम खेर और अनिल कपूर, बोले-वह फाइटर हैं, पूरे देश की दुआएं उनके साथ
Saturday, Dec 31, 2022-11:08 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का शुक्रवार सुबह भीषम एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उन्हें गंभीर चोटे आईं। ऋषभ के एक्सीडेंट के बाद हर कोई उनकी अच्छी सेहत की दुआ मांग रहा है। इसी बीच एक्टर अनिल कपूर और अनुपम खेर शनिवार सुबह ऋषभ पंत से मिलने अस्पताल पहुंचे और वहां पहुंचकर उनका हाल जाना। क्रिकेटर से मिलने के बाद एक्टर्स ने मीडिया से बातचीत की और बताया कि उनका हाल कैसा है।
अनुपम खेर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बताया, ‘हम पंत और उनकी मां से मिले। ऋषभ अब काफी बेहतर हैं। लोगों से उसके लिए प्रार्थना करने की अपील करें, ताकि वह जल्द ठीक हो जाएं। वह फाइटर हैं, पूरे देश की दुआएं उनके साथ हैं।’
वहीं, अनिल कपूर ने कहा, ‘ऋषभ पंत का फैन हूं, इस नाते उनसे मिलने और हालचाल जानने आया था। वह जोश में हैं। हमें जो-जो फिक्र थी, अब बिल्कुल नहीं है। वह ठीक हैं।'
अनिल ने आगे कहा, 'उन्हें हमने थोड़ा हंसाया भी। हम बॉलीवुड स्टार्स नहीं, बल्कि एक दोस्त के तौर पर मिलने गए थे।’ अनुपम खेर ने कहा, 'मुझे लगता है कि ऐसे समय में सभी को मिलने जाना चाहिए। हमने हॉस्पिटल का प्रोटोकॉल फॉलो करते हुए उनसे मुलाकात की।'
बता दें कि ऋषभ पंत अपनी मां को सरप्राइज देने और परिवार के साथ नया साल मनाने के लिए 30 दिसंबर को दिल्ली से रुड़की जा रहे थे। इसी दौरान उनकी गाड़ी दिल्ली-देहरादून हाईवे पर डिवाइडर से टकरा गई और इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आईं। हालांकि, अब उनकी तबीयत पहले से काफी बेहतर है।