मनोज कुमार के घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे अनुपम खेर, दिवंगत की तस्वीर के सामने हाथ जोड़ खड़े एक्टर के चेहरे पर दिखी मायूसी

Friday, Apr 11, 2025-11:06 AM (IST)

मुंबई. हिंदी सिनेमा का दिग्गज सितारा मनोज कुमार अब हमारे बीच नही है। 4 अप्रैल को एक्टर का निधन हो गया, जिससे इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा। 6 अप्रैल को आयोजित हुई मनोज की प्रार्थना सभा में इंडस्ट्री से कई सितारे उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे। वहीं, बीते गुरुवार को एक्टर अनुपम खेर दिवंगत एक्टर के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। अब हाल ही में उन्होंने मनोज कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। 

Preview


अनुपम खेर ने मनोज कुमार को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया और लिखा- ‘मनोज कुमार जी के दोस्तों और परिवार से मिला। श्रद्धांजलि अर्पित की। मेरे जीवन में मनोज जी बहुत योगदान रहा है, इसके लिए धन्यवाद।’ 

 

View this post on Instagram

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

अपनी पोस्ट में अनुपम खेर ने आगे लिखा, ‘मनोज जी एक अभिनेता और निर्देशक में याद रखे जाएंगे। साथ ही वह एक देशभक्त भारतीय के तौर पर भी याद किए जाएंगे। जय हिंदी, जय भारत।’ 
इससे पहले भी अनुपम खेर ने मनोज कुमार के निधन के बाद एक किस्सा शेयर किया था। उन्होंने बताया कि जब वह मनोज जी से काम मांगने गए तो उन्होंने कहा था कि तुम कुछ बड़ा करोगे। इस बात ने उस समय अनुपम खेर का हौसला बढ़ाया था। 

  

वहीं, अनुपम खेर के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी निर्देशित फिल्म ‘तन्वी’ का पहला लुक जारी हुआ है।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News