अलग-अलग कमरों में सोते हैं किरण और अनुपम खेर, शादी के 40 साल बाद खुलासा कर बोले एक्टर- ''वो कभी-कभी मुंहफट हो जाती है''

Monday, Jul 21, 2025-03:08 PM (IST)

मुंबई. एक्टर अनुपम खेर बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं। हाल ही में उन्हें 'तन्वी द ग्रेट' में देखा गया। इस फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान अनुपम अपनी पत्नी व एक्ट्रेस किरण खेर के साथ नजर आए थे, जहां वह काफी कमजोर दिखीं थीं और एक्टर उनका पूरा ध्यान रखते दिखे थे। वहीं, हाल ही में अनुपम ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर हैरानीजनक खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वह और किरण खेर दोनों अलग-अलग कमरों में सोते हैं। 

 


अनुपम खेर ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि किरण खेर कभी-कभी बहुत मुंहफट हो जाती हैं, लेकिन बाद में मुझे एहसास होता है कि वह अपनी जगह ठीक हैं। वो वहमी हैं। वह ऐसा सोचती हैं कि चीजें गलत हो जाएगी।

उन्होंने कहा- अभी ऐसा कुछ नहीं है लेकिन शुरुआत में ऐसा ही था। फिलहाल हम अब अलग-अलग सोते हैं। मान लो अगर मैं बाथरूम जाऊंगा तो उनको लगता है कि मैंने लिड नहीं रखा होगा। उनको लगता है कि मैं लाइट नहीं बंद करूंगा। मैं जैसे ही बिस्तर पर आता हूं वह सवालों की लाइन लगा देती थीं। जैसे लाइट बंद कर दी ? फ्लश कर दिया? पहले तो मुझे काफी अजीब लगता था इन आदतों से फर्क पड़ने लगता था, लेकिन फिर मुझे लगा कि वह काफी मजाकियां हैं।

 

अनुपम खेर ने कहा, हर शादी की तरह हमारी शादी में भी काफी उलझनें आईं हमने अपनी शादी में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं, लेकिन हां इस दौरान भी जो हमारे साथ था वह थी करुणा, एक दूसरे के लिए सम्मान जो हर एक शादी में होना बहुत जरूरी होता है। हम पति पत्नी के साथ ही एक दूसरे के दोस्त भी हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News