Fact Check: नो फोटो पॉलिसी के बीच वायरल हुई सिद्धार्थ-कियारा की लाडली की तस्वीर, हाॅस्पिटल में लाडो रानी को बाहों में दिखे एक्टर !
Saturday, Jul 19, 2025-11:58 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड के प्यारे कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अब पेरेंट्स बन चुके हैं। कपल के घर नन्हीं परी आई है। 18 जुलाई को कियारा सिद्धार्थ अपनी नन्ही परी के साथ घर भी पहुंचे। कपल की लाडली के शुभकदम नानी के घर पहुंचे हालांकि अभी तक न्यू मॉमी और बेबी गर्ल की झलक फैंस को नहीं दिखाई दी।
दरअसल,कई स्टार्स की तरह सिड-कियारा ने भी अपनी बेटी के लिए नो फोटो पॉलिसी रखी है। हालांकि सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल काफी हो रही है जिसमें सिड अस्पताल में एक छोटे से बच्चे को गोद में लिए नजर आए।
दरअसल सिद्धार्थ मल्होत्रा के एक फैनपेज ने एक्टर की ये तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. तस्वीर में सिड ग्रे कलर की टीशर्ट पहने हुए नजर आए रहे हैं। उनकी गोद में एक न्यू बॉर्न बेबी है जिसे वो प्यार से निहारते दिखे। ये फोटो देख हर किसी को लग रहा है कि ये सिड-कियारा की बेटी है। लेकिन हम आपको बता दें कि सिड की ये फोटो रियल नहीं है उनकी फिल्म 'बार-बार देखो' के सीन की है। फिल्म में एक्टर की जोड़ी कैटरीना कैफ के साथ देखने को मिली थी।
बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ ने बेटी के जन्म के बाद फैंस और मीडिया से प्राइवेसी बनाए रखने की अपील की है। शुक्रवार को दोनों ने एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था-'आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए दिल से शुक्रिया। हम अपने पैरेंटहुड के इस नए सफर में कुछ वक्त अकेले में बिताना चाहते हैं।हम उम्मीद करते हैं कि आप हमारी प्राइवेसी का सम्मान करेंगे।' कपल ने पैपराजी को पेस्टल पिंक रंग की मिठाइयों के डिब्बे भी भेजे और गुजारिश किया कि आने वाले महीनों में उनकी बेटी की फोटो क्लिक न की जाए।