पति-पत्नी एक-दूसरे को नहीं देखेंगे तो...L&T के चेयरमैन के बयान पर शादी.काॅम के CEO अनुपम मित्तल का तगड़ा जवाब
Monday, Jan 13, 2025-11:49 AM (IST)
मुंबई: लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन इस समय अपने एक बयान को लेकर चर्चा में है। सुब्रमण्यन ने हाल ही में घर पर रहने की जरूरत पर सवाल उठाते हुए कहा था अगर मैं रविवार को भी काम करवा पाता तो मुझे खुशी होती क्योंकि मैं खुद रविवार को काम करता हूं। लोगों को रविवार को ऑफिस जाना चाहिए। घर पर रहकर क्या करेंगे और कब तक बीवी को घूरेंगे?'
अब ' शादी.काॅम के CEO अनुपम मित्तल ने अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूरने वाली बात पर पलटवार किया है। अनुपम ने लिखा -'लेकिन सर, अगर पति-पत्नी एक-दूसरे की तरफ नहीं देखेंगे तो हम दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश कैसे बने रहेंगे।'
इससे पहले दीपिका पादुकोण ने भी उनके बयानों को गलत ठहराया और इंस्टाग्राम पर इसका एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'और इन लोगों ने इसे और भी बदतर बना दिया है।'