पत्नी संग अल्लू अर्जुन ने की पवन कल्याण से मुलाकात, बेटे मार्क का जाना हालचाल
Tuesday, Apr 15, 2025-12:20 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : साउथ फिल्मों के सुपरस्टार और 'पुष्पा' फेम एक्टर अल्लू अर्जुन हाल ही में अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और एक्टर से नेता बने पवन कल्याण के घर पहुंचे। यह मुलाकात इसलिए मानी जा रही है क्योंकि पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर हाल ही में एक हादसे का शिकार हो गए थे। उसी का हाल-चाल लेने के लिए अल्लू अर्जुन और उनकी पत्नी उनके घर पहुंचे और लगभग एक घंटे तक परिवार के साथ समय बिताया।
पवन कल्याण के बेटे के साथ हुआ था हादसा
खबरों के मुताबिक, 8 अप्रैल को सिंगापुर में पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर के स्कूल में अचानक आग लग गई थी। इस हादसे में मार्क के हाथ और पैर झुलस गए थे और धुएं के कारण उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी थी। पवन कल्याण तुरंत सिंगापुर पहुंचे और इलाज के दौरान बेटे के साथ रहे। इलाज के बाद 12 अप्रैल को पूरा परिवार हैदराबाद लौट आया। एयरपोर्ट पर बेटे को गोद में लिए पवन कल्याण का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
मंदिर में मन्नत पूरी करने पहुंचीं पवन कल्याण की पत्नी
इसके बाद 13 अप्रैल को पवन कल्याण की पत्नी अन्ना लेझनेवा तिरुमाला मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने बेटे के ठीक होने की खुशी में सिर मुंडवाया और मंदिर में भोजन भी परोसा। उन्होंने अपने बेटे के नाम पर श्री वेंकटेश्वर अन्नप्रसादम ट्रस्ट को 17 लाख रुपये का दान भी दिया।
राजनीतिक मतभेदों के बावजूद अल्लू अर्जुन पहुंचे मिलने
हालांकि, इस मुलाकात को खास इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि पिछले साल के चुनावों के बाद से अल्लू परिवार और पवन कल्याण के बीच मतभेद की खबरें सामने आई थीं। जहां अल्लू अर्जुन ने YSRCP के एक उम्मीदवार का समर्थन किया था, वहीं पवन कल्याण और उनका परिवार जन सेना पार्टी के समर्थन में खड़ा था। इस राजनीतिक मतभेद के चलते दोनों परिवारों के बीच तनाव की स्थिति बन गई थी। सोशल मीडिया पर भी इसका असर दिखा था जब साईं धर्म तेज ने अल्लू अर्जुन को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया था। इस घटनाक्रम ने अटकलों को और हवा दी थी कि दोनों परिवारों के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं।
इन सभी मतभेदों के बावजूद, अल्लू अर्जुन का पवन कल्याण से मिलना इस बात को साबित करता है कि जब बात परिवार और बच्चों की होती है, तो राजनीतिक विचारधाराएं पीछे रह जाती हैं। अल्लू अर्जुन की यह पहल फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में एक सकारात्मक संदेश दे रही है।