''हम दो दिन पहले वहीं थे जहां हमला हुआ..कश्मीर यात्रा के बाद सहमीं अनुराग और इम्तियाज की बेटियां, त्रासदी पर जताया दुख

Thursday, Apr 24, 2025-11:50 AM (IST)

मुंबई.  22 अप्रैल को जहां जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी में मजे ले रहे कई परिवारों की हंसती खेलती जिंदगियां उजड़ गईं, वहीं पहलगाम हमले से महज एक दिन पहले वहां से लौटे लोग भगवान का शुक्रियादा कर रहे हैं और इस हमले की निंदा कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप और निर्देशक इम्तियाज अली की बेटी इदा अली ने सोशल मीडिया पर बेहद भावुक पोस्ट शेयर किए हैं। दोनों ने खुलासा किया कि वे हमले से महज दो दिन पहले उसी इलाके में छुट्टियां मना रही थीं।

PunjabKesari

आलिया कश्यप ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस त्रासदी पर दुख जताते हुए लिखा: "यह पागलपन है। हम दो दिन पहले ही इस जगह पर थे। सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए दिल से प्रार्थना करती हूं। यह दिल तोड़ने वाला है।"

 

View this post on Instagram

A post shared by aaliyah (@aaliyahkashyap)

उनकी ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जहां लोगों ने उनके साथ सहानुभूति जताई और इस भयानक संयोग को लेकर हैरानी जताई।

 

View this post on Instagram

A post shared by aaliyah (@aaliyahkashyap)

वहीं, इदा अली ने भी अपने इंस्टाग्राम पर लिखा: "मेरी गहरी संवेदना उन सभी लोगों के साथ है, जिन्होंने इस भयावह हमले में अपनों को खोया या प्रभावित हुए।"

कपल्स ट्रिप पर थीं दोनों स्टार किड्स
आलिया कश्यप अपने पति शेन ग्रेगोइरे के साथ थीं, वहीं इदा अली अपने प्रेमी कृष अग्रवाल के साथ घाटी की खूबसूरती का आनंद ले रही थीं। दोनों ने कश्मीर के अपने अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कई खूबसूरत तस्वीरें और एक व्लॉग वीडियो भी पोस्ट किया था। इस व्लॉग में उन्होंने कश्मीर को ‘धरती का स्वर्ग’ बताया था।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News