''कुछ ठीक नहीं, हमें किडनैप किया हुआ है यहां'', अर्चना पूरन सिंह के बेटों का इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल
Sunday, Apr 20, 2025-11:50 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बाॅलीवुड की फेमस एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती हैं। वह यूट्यूब पर व्लॉग्स भी बनाती हैं, जिनमें वह अपनी फैमिली के साथ मस्ती और मजाक करती नजर आती हैं और उनके फैंस इन वीडियोज को बहुत पसंद करते हैं।
हाल ही में अर्चना अपने पति परमीत सेठी और बेटों के साथ म्यूजियम ऑफ पैराडॉक्स गईं। इस दौरान अर्चना ने अपने फैंस के साथ एक मजेदार व्लॉग वीडियो शेयर किया। वीडियो की शुरुआत में अर्चना के बेटे बताते हैं कि इस म्यूजियम में ऐसी बहुत सारी चीजें होंगी, जो देखने में एक तरह की लगेंगी, लेकिन असल में वैसी नहीं होंगी।
इस पर अर्चना हंसते हुए कहती हैं, 'हमारी फैमिली की तरह, जैसी दिखती है वैसी है नहीं।' इस पर उनके बेटे भी मजाक करते हुए कहते हैं, 'सबकुछ ठीक नहीं है, हमें किडनैप किया हुआ है यहां।' यह सुनकर अर्चना और उनके पति भी हंसी रोक नहीं पाते। फिर अर्चना म्यूजियम के बारे में और जानकारी देती हैं और परिवार के साथ और भी मस्ती करती हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है और वायरल हो रहा है। इसके अलावा, अर्चना अपनी हाउसहेल्प भाग्यश्री के साथ भी मजेदार वीडियो बनाती हैं, जो फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं।
वर्क फ्रंट पर अर्चना पूरन सिंह को हाल ही में फिल्म 'नादानियां' में देखा गया था, जिसमें सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने डेब्यू किया था। इस फिल्म में खुशी कपूर भी नजर आई थीं। इसके अलावा, अर्चना को फिल्म 'विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो' में भी देखा गया था, जहां उन्होंने विद्या की मां का किरदार निभाया था। अर्चना ने 'हाउसफुल 4', 'युवा', 'किक', 'बोल बच्चन', 'लव का द एंड', 'दे दना दन' जैसी फिल्मों में भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है। अर्चना के ये व्लॉग्स उनके फैंस को खूब एंटरटेन करते हैं और उनके मजेदार अंदाज को बहुत पसंद किया जाता है।