ठाठ बाठ से की बेटी की शादी, लेकिन विदाई में रोने से खुद को रोक नहीं पाए डायरेक्टर, भावुक कर देगा वीडियो

Sunday, Jan 12, 2025-01:12 PM (IST)

मुंबई. अनुराग कश्यप ने पिछले साल अपनी लाडली बेटी आलिया कश्यप की शादी शेन ग्रेगोइरे के साथ की थी। यह साथ काफी धूमधाम से हुई थी, जिसमें कई बड़े सेलिब्रेटी शामिल हुए थे, लेकिन जब वक्त आलिया की विदाई का आया तो अनुराग खुद को भावुक होने से रोक नहीं पाए और बेटी के गल लग फूट-फूटकर रोने लग गए। हाल ही में आलिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी शादी का एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें यह भावुक कर देने वाला पल भी नजर आया। फैंस इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

 

आलिया ने अपनी शादी के एक महीने बाद इस वीडियो को पोस्ट किया है, जो बहुत ही भावुक और खट्टे-मीठे पलों से भरा हुआ है। इस 19 मिनट लंबे वीडियो में आलिया और उनके पति शेन ग्रेगोइर की हल्दी, मेहंदी, कॉकटेल पार्टी, शादी और ग्रैंड रिसेप्शन की झलकियां देखने को मिलती हैं, जिसमें उनके कई करीबी दोस्त और परिवार के लोग नजर आते हैं।


 वहीं, आलिया की विदाई के वक्त अनुराग कश्यप भावुक हो जाते हैं और  बेटी के गले लग रोने लग जाते हैं।


 
बता दें, आलिया कश्यप, अनुराग कश्यप और उनकी पहली पत्नी आरती बजाज की बेटी हैं। आलिया और शेन ने चार साल तक डेटिंग की थी और फिर दिसंबर 2024 में मुंबई में धूमधाम से शादी रचाई।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News