सनी देओल ने बेटे राजवीर के साथ शेयर किया वेकेशन वीडियो, हिमालय की वादियों में वक्त बिताते नजर आए पिता-पुत्र
Wednesday, Jul 23, 2025-05:15 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। यह फिल्म ना केवल उनके फैंस के लिए खास है, बल्कि देशभक्ति के जज़्बे से भरी होने के कारण एक बार फिर बड़े पर्दे पर सनी का दमदार अंदाज़ देखने को मिलेगा। लेकिन इस बार वह किसी फिल्म प्रमोशन को लेकर नहीं, बल्कि एक इमोशनल और दिल छू लेने वाले वीडियो के चलते सुर्खियों में हैं।
सनी देओल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटे राजवीर देओल के साथ एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया, जिसमें दोनों पिता-पुत्र की जोड़ी पहाड़ों के बीच वक्त बिताते नज़र आ रही है। वीडियो में बर्फ से ढके हिमालयी दृश्यों के बीच दोनों की हंसी-मजाक और सुकून भरे पल एंजॉय करते दिख रहे हैं।
पोस्ट के कैप्शन में सनी ने लिखा: “हिमालय की वादियों में पिता-पुत्र की यात्रा।”
वीडियो को देखकर यह साफ जाहिर होता है कि सनी और राजवीर के बीच रिश्ते की गहराई कितनी मजबूत है। वहीं, इस वीडियो पर सनी देओल के फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सनी देओल जल्द ही ‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे, जो 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। इस बार फिल्म में सनी के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे कई स्टार कलाकार भी नजर आएंगे। यह फिल्म गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर रिलीज होगी।