अनुराग कश्यप ने उठाए सवाल – क्या म्यूजिक इंडस्ट्री में नहीं बची कला की कद्र?
Monday, Jul 14, 2025-11:33 AM (IST)

बॉलीवुड डेस्क:मशहूर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप एक बार फिर अपने तीखे बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उनका निशाना बना है देश का सबसे बड़ा म्यूजिक लेबल टी-सीरीज। अनुराग ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में म्यूजिक इंडस्ट्री और खासकर टी-सीरीज को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इस म्यूजिक लेबल को न तो कला की समझ है और न ही कलाकारों की कोई कद्र।
कमाल का म्यूजिक, लेकिन कम मेहनताना
अनुराग कश्यप ने अपनी चर्चित फिल्मों जैसे ‘देव डी’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का ज़िक्र करते हुए बताया कि इन फिल्मों का म्यूजिक आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में मौजूद है, लेकिन उस समय उन्हें इस बेहतरीन काम के लिए बहुत कम मेहनताना मिला था।उन्होंने साफ तौर पर आरोप लगाया कि टी-सीरीज ने उनकी फिल्मों के म्यूजिक का उपयोग तो किया, लेकिन उसके बदले में उन्हें समुचित भुगतान नहीं मिला।
"अगर भूषण कुमार इसे नहीं खरीद रहे, तो समझो म्यूजिक अच्छा है"
अनुराग कश्यप ने म्यूजिक इंडस्ट्री में क्वालिटी की बजाय स्टार पॉवर को तवज्जो दिए जाने की आलोचना की। उन्होंने कहा:“अगर भूषण कुमार इसे नहीं खरीद रहे हैं, तो समझो म्यूजिक अच्छा है।”उनका मानना है कि टी-सीरीज केवल उन्हीं प्रोजेक्ट्स को प्रमोट करता है जिसमें बड़े सितारे जुड़े होते हैं, जबकि असली म्यूजिक और टैलेंट को दरकिनार कर दिया जाता है।
बॉम्बे वेलवेट का म्यूजिक पसंद नहीं आया, पर पैसे ज़्यादा मिले
अनुराग ने बॉम्बे वेलवेट फिल्म का उदाहरण देते हुए बताया कि उस फिल्म के म्यूजिक को दर्शकों से ज्यादा सराहना नहीं मिली, फिर भी उन्हें उसके लिए बेहतर भुगतान मिला क्योंकि उस प्रोजेक्ट से बड़े स्टार जुड़े थे। उन्होंने कहा कि“टी-सीरीज क्वालिटी की नहीं, बल्कि स्टार वैल्यू की कीमत लगाता है।”
सिर्फ स्टार्स को प्रमोट करता है
अनुराग कश्यप ने कहा कि म्यूजिक इंडस्ट्री में आज भी कई बेहतरीन आर्टिस्ट हैं जो शानदार काम कर रहे हैं, लेकिन बिना स्टार्स के सपोर्ट के उन्हें पहचान नहीं मिलती। उन्होंने आरोप लगाया कि टी-सीरीज जैसे बड़े म्यूजिक लेबल सिर्फ बड़े नामों और सितारों के पीछे खड़े रहते हैं और इंडिपेंडेंट या कमर्शियल रूप से कमज़ोर कलाकारों की उपेक्षा करते हैं।
फिल्मों और म्यूजिक दोनों में पैशन, लेकिन सिस्टम से नाराज़गी
अनुराग कश्यप ने हमेशा ऐसे विषयों पर फिल्में बनाई हैं जो आम बॉलीवुड फार्मूलों से अलग होती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह न सिर्फ फिल्मों से, बल्कि म्यूजिक से भी गहरा लगाव रखते हैं। लेकिन मौजूदा म्यूजिक इंडस्ट्री की हालत उन्हें निराश करती है, जहां आर्ट की जगह सिर्फ मार्केट वैल्यू को देखा जाता है।