''गानों के लिए नहीं मिलते पैसे..म्यूजिक इंडस्ट्री को लेकर कनिका कपूर का बड़ा खुलासा, कहा- सॉन्ग के बदले सिर्फ 101 रुपये..
Monday, Aug 18, 2025-02:59 PM (IST)

मुंबई. आज जब फिल्में करोड़ों के बजट में बनती हैं और लीड एक्टर्स को भारी भरकम फीस दी जाती है, वहीं उसी फिल्म की जान कहे जाने वाले गानों के सिंगर्स को बेहद मामूली या शून्य भुगतान किया जाता है। ऐसा कहना है बेबी डॉल सॉन्ग फेम सिंगर कनिका कपूर का। जी हा, हाल ही में एक पॉडकास्ट में शामिल हुईं कनिका ने इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री को लेकर चौंकाने वाली बात शेयर की। उनके इस खुलासे ने इंडस्ट्री की आर्थिक असमानता पर नई बहस छेड़ दी है।
"हमें गानों के लिए पैसे नहीं मिलते"- कनिका कपूर
कनिका ने ये बातें सोशल मीडिया पर्सनालिटी उर्फी जावेद के पॉडकास्ट में शेयर कीं। बातचीत के दौरान उर्फी ने कनिका से उनके एक वायरल गाने को लेकर सवाल किया, जिस पर कनिका ने चौंकाने वाला जवाब दिया।
उन्होंने साफ कहा, "सिंगर्स को वाकई में गानों के लिए पैसे नहीं दिए जाते। मैं आपको अपने सारे कॉन्ट्रैक्ट्स दिखा सकती हूं। गाने के बदले सिर्फ 101 रुपये मिलते हैं। और वो भी इस अंदाज़ में जैसे वो हम पर कोई एहसान कर रहे हों।"
इतना ही नहीं, कनिका ने यह भी इशारा किया कि भारत के सबसे बड़े सिंगर्स में से एक को भी अपने सुपरहिट गानों के लिए सही भुगतान नहीं मिला है। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका कहना था कि "ना फीस मिलती है, ना रॉयल्टी, और ना ही कोई पब्लिशिंग स्ट्रक्चर। भारत में आज भी सिंगर्स के लिए ये व्यवस्था बिल्कुल अस्तित्व में नहीं है।"
कमाई का असली जरिया ‘Live Shows’
कनिका कपूर ने बताया कि अधिकांश सिंगर्स की कमाई का असली स्रोत लाइव शोज और परफॉर्मेंस होते हैं। उन्होंने कहा, "अगर आपकी आवाज़ चल रही है और आप स्टेज परफॉर्म कर सकते हैं, तभी आप पैसे कमा सकते हैं। जब तक आप शो कर पा रहे हैं, तब तक ही आपकी कमाई है। कल को कुछ हो जाए, तो कोई भी पेंशन या सिक्योरिटी नहीं है।"
संगीत में करियर
कनिका कपूर ने कई बड़ी फिल्मों के लिए प्लेबैक किया है, जिनमें रागिनी एमएमएस 2 (बेबी डॉल), हैप्पी न्यू ईयर, रॉय, एक पहेली लीला और ऑल इज वेल शामिल हैं। इन गानों ने उन्हें एक के बाद एक सुपरहिट सिंगर बना दिया।