IND vs NZ: अनुष्का ने पहले पकड़ा माथा फिर दी गाली! विराट कोहली के 11 रन पर कैच आउट होने पर वायरल हुआ मिसेज कोहली का रिएक्शन

Monday, Mar 03, 2025-11:05 AM (IST)


मुंबई: भारतीय टीम ने रविवार को न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अंतिम लीग मुकाबले में 44 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप ए में टॉप पर पहुंच गई है। इस मुकाबले में विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हो गए।

PunjabKesari

 

कोहली का ये 300वां वनडे मैच था जिसे देखने उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी स्टेडियम आईं थी। कोहली की किस्मत खराब रही, जो फिलिप्स ने एक मुश्किल कैच पकड़कर उन्हें 11 के स्कोर पर पवेलियन भेजा।

PunjabKesari

उनके आउट होने पर अनुष्का शर्मा ने भी माथा पकड़ लिया था। इस दौरान की वीडियोज और तस्वाीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। अनुष्का का एक वीडियो भी सामने आया है जो विराट कोहली के आउट होने के बाद का है।

PunjabKesari

अनुष्का अपने माथे को पकड़ लेती हैं, मायूस हो जाती है और कुछ शब्द कहती हैं। कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि अनुष्का ने गाली दी हालांकि देखने से ऐसा नहीं लग रहा कि वह गाली दे  रही हैं। 

बता दें कि विराट कोहली का ये 300वां एकदिवसीय मैच है। इस आंकड़े को छूने वाले वह भारत के 7वें खिलाड़ी हैं।

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News