विक्की कौशल ने आलिया को दिखाया अपने लाडले का चेहरा? फोन की स्क्रीन देख ''मिसेज भट्ट'' के फेस पर आई बड़ी मुस्कान
Wednesday, Dec 17, 2025-11:10 AM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड के पावर कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 7 नवंबर, 2025 को एक प्यारे से बेटे के माता-पिता बने हैं, लेकिन अभी तक उन्होंने अपने बेबी का चेहरा दुनिया को रिवील नहीं किया है। वहीं, लगता है अब विक्की ने एक्ट्रेस आलिया भट्ट को अपने लाडले के दीदार करवा दिए हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि सामने आई फोटोज देख फैंस ऐसे कयास लगा रहे हैं। तो आइए जानते हैं आखिर क्या है इन फोटोज में, जो फैंस इस तरह के कयास लग रहे हैं।

दरअसल, मुंबई में 15 दिसंबर को आयोजित हुए फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स 2025 में कई सितारों ने शिरकत की। इस ग्लैमरस शाम में विक्की कौशल और आलिया भट्ट की मौजूदगी ने खास तौर पर सबका ध्यान खींचा। जहां आलिया भट्ट ब्लैक गाउन में बेहद एलिगेंट नजर आईं, वहीं विक्की कौशल ब्लू सूट में काफी डैशिंग लगे।

इवेंट में विक्की और आलिया फ्रंट रो में अगल-बगल बैठे दिखाई दिए। एक तस्वीर में विक्की अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन आलिया को दिखाते नजर आ रहे हैं, जिसे आलिया बड़े ध्यान से देख रही हैं और उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कान देखने को मिल रही है।

विक्की ने आलिया को लाडले की झलक?
इन तस्वीरों को देख फैंस कयास लगा रहे हैं कि विक्की कौशल ने आलिया भट्ट को अपने बेटे की तस्वीर दिखा दी है, जिसे देख आलिया इतनी खुश हो रही है। वायरल फोटो में आलिया का रिएक्शन देखकर यूजर्स यही दावा कर रहे हैं कि स्क्रीन पर जरूर “बेबी कौशल” की फोटो होगी। ऐसे में अब फैंस भी विक्की और कैटरीना के बच्चे की झलक देखने की उम्मीद कर रहे हैं।

गौरतलब है कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ 7 नवंबर को अपने पहले बच्चे यानी बेटे का स्वागत किया। हालांकि, अब तक उन्होंने न तो अपने बेटे का चेहरा सार्वजनिक किया है और न ही उसका नाम रिवील किया है।
