‘टॉक्सिक’ से कियारा आडवाणी का फर्स्ट लुक आउट, आंखों से बहते आंसू और सोच में डूबी नादिया को देख एक्साइटड हुए फैंस
Sunday, Dec 21, 2025-04:36 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जल्द ही केजीएफ स्टार यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘टॉक्सिक’ में लीड रोल निभाती नजर आएंगी। खास बात यह है कि मां बनने के बाद यह कियारा की दूसरी फिल्म है। इससे पहले वह ‘वॉर 2’ की शूटिंग में व्यस्त थीं। प्रेग्नेंसी और मातृत्व के बाद भी कियारा ने अपने करियर से ब्रेक नहीं लिया और लगातार काम करती रहीं। अब वह एक बार फिर बड़े पर्दे पर दमदार वापसी के लिए तैयार हैं। उनकी फिल्म का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है।
फिल्म से सामने आया पहला लुक
फिल्म ‘टॉक्सिक’ से कियारा आडवाणी का पहला लुक अब सामने आ चुका है, जिसे खुद यश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस पोस्टर में कियारा बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं। वह स्टेज पर खड़ी दिखाई देती हैं, लेकिन उनका नंगे पांव होना और आंखों में झलकता दर्द उनके किरदार की गहराई को बयां करता है। यह लुक साफ इशारा करता है कि फिल्म में उनका किरदार सिर्फ खूबसूरती तक सीमित नहीं, बल्कि भावनात्मक रूप से भी काफी मजबूत होने वाला है।

इस फिल्म में कियारा ‘नादिया’ नाम के किरदार में दिखाई देंगी। पोस्टर शेयर करते हुए यश ने कैप्शन में लिखा, “कियारा आडवाणी को ‘ए टॉक्सिक फेयरीटेल फॉर ग्रॉन अप्स’ में नादिया के रूप में पेश कर रहा हूं।”
सोशल मीडिया पर छाया कियारा का अंदाज
कियारा का यह पहला लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कोई उन्हें डार्क फेयरी गर्ल बता रहा है तो कोई उनके लुक को फायर कह रहा है। कई यूजर्स का मानना है कि यह किरदार कियारा के करियर के सबसे अलग और चुनौतीपूर्ण रोल्स में से एक हो सकता है।
रिलीज डेट और बॉक्स ऑफिस टक्कर
यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त क्रेज है। यह फिल्म 19 मार्च को रिलीज होने वाली है। दिलचस्प बात यह है कि उसी समय रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘धुरंधर पार्ट 2’ भी सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
